शाओमी का नया स्मार्टफोन Xiaomi 15 Pro अपने नए लुक के साथ Launch Date In India

Xiaomi 15 Pro: शाओमी का यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट चाइना में अक्टूबर में लॉन्च कर दिया गया है 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत चीन में CNY 4,499 (करीब 52,994 रुपये) है रखी गयी है इस स्मार्टफोन में सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite लगाया गया है 90W का पावरफुल चार्जर के के साथ चार कलर में लॉन्च हुआ है।

Xiaomi 15 Pro

Xiaomi 15 Pro Specifications

शाओमी के इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर लगया गया है 6.73 इंच का अमोलेड डिस्प्ले के साथ डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Shatterproof glass का प्रयोग किया गया है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर दिया गया है 16GB रैम के साथ 1TB तक का स्टोरेज दिया गया है 50MP का रिअर कैमरा और 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है इस स्मार्टफोन में 6100 mAh की बैटरी के साथ 90W का पावरफुल चार्जर दिया गया है।

CategoryDetails
Operating SystemAndroid v15
Thickness8.4 mm
Weight213 g
Fingerprint SensorIn-Display Fingerprint Sensor
Display6.73 inch, LTPO AMOLED Screen
Resolution1440 x 3200 pixels
Pixel Density521 ppi
Display FeaturesDolby Vision, HDR10+, 3200 nits (peak)
Glass ProtectionShatterproof Glass
Refresh Rate120 Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera50 MP + 50 MP + 50 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording8K @ 30 fps UHD Video Recording
Front Camera32 MP
Camera Sensors50 MP Light Hunter 900, 50 MP Samsung JN1 Ultra-Wide, 50 MP Sony IMX858 5X
ChipsetQualcomm Snapdragon 8 Elite Chipset
Processor4.32 GHz, Octa-Core Processor
RAM12 GB
Inbuilt Memory256 GB
Memory CardNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v3.2, IR Blaster
Battery Capacity6100 mAh
Charging90W Fast Charging, 50W Wireless Charging, 10W Reverse Charging

Xiaomi 15 Pro Display

Xiaomi 15 Pro में 6.73 इंच का LTPO अमोलेड डिस्प्ले 68B कलर के साथ दिया गया है जिसका 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है Dolby Vision और HDR10+ डिस्प्ले को और शानदार बनाती है इस स्मार्टफोन का पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स का दिया गया है जो तेज धुप में भी स्पस्ट रूप से दिखाई देता है इसमें 1440 x 3200 पिक्सेल का रेसोलुशन दिया गया है जिसकी PPI डेंसिटी 522 है डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए Shatterproof glass लगाया गया है।

Xiaomi 15 Pro Camera

शाओमी के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर 50+50+50 कैमरा दिए गए है पहला कैमरा 50MP का वाइड लेंस के साथ ड्यूल पिक्सेल PDAF, OIS के साथ आता है दूसरा कैमरा 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ है तीसरा कैमरा 50 MP का अल्ट्रावाइड लेंस आता है इसमें एक्स्ट्रा फीचर में HDR, panorama मिलते है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 MP वाइड लेंस के साथ कैमरा मिलता है।

Xiaomi 15 Pro Battrey

Xiaomi 15 Pro में सिलिकोन कार्बन की 6100 mAh की दमदार बैटरी दि गयी है और चार्जिंग के लिए 90W का वायर्ड सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे मोबाइल को फास्ट चार्ज करता है 50W का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है वही 10W का रिवर्स चार्जिंग दूसरे मोबाइल फोन को चार्ज करने के लिए दिया गया है।

Xiaomi 15 Pro Launch Date in India

जब कोई नया स्मार्टफोन ग्लोबल मार्किट में लॉन्च होता है तो यूजर उस मोबाइल के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाता है Xiaomi 15 Pro को चाइना में 29 अक्टूबर को लांच कर दिया गया है चीन में इस मोबाइल की कीमत चीन में 16GB रैम और 1TB स्टोरेज की कीमत CNY 5,499 रखी गयी है शाओमी ने इस स्मार्टफोन को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की कोई भी डेट कन्फर्म नहीं की है।

Read More 

POCO X6 Neo 5G: 108MP का पावरफूल कैमरा के साथ 256GB का स्टोरेज मात्र ₹13,499 में खरीदे

Leave a Comment