POCO ने अपने इस स्मार्टफोन को 27 मार्च 2025 को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है
पोको ने इसमें 6.67 इन्च का WQHD+ Dot डिस्प्ले दिया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
प्रोसेसर इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है
फोटोग्राफी करने के लिए 50MP का रियर व सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
पोको ने बैटरी इसमें 6000mAh की व चार्जिंग के लिए 90W का फास्ट चार्जर दिया है।
पोको के इस स्मार्टफोन को IP68 की वाटर & डस्ट रेसिस्टेन्स की रेटिंग दी गयी है।
गेमिंग करने के लिए 120FPS स्मार्ट फ्रेम रेट स्मूथ & सीमलेस Expeirence दिया है।
Learn more