Vivo Y39 Price & Specification वीवो ने अपने 6500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन को इंडियन मार्किट में लॉन्च

Vivo Y39: वीवो कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 का पावरफुल प्रोसेसर दिया है रैम इसमें 8GB व स्टोरेज 256GB का दिया है चार्जिंग के वीवो ने इसमें 44W का फास्ट चार्जर दिया है।

Vivo Y39 Specification

SpecificationDetails
Size6.68 inches
Resolution1608 × 720
Refresh Rate120 Hz
ProcessorSnapdragon 4 Gen 2
RAM8 GB
ROM256 GB
Operating SystemFuntouch OS 15
Battery6500 mAh
Charging Power44W
Front Camera8 MP
Rear Camera50 MP

Vivo Y39 डिस्प्ले: इसमें 6.68 इंच का बड़ा LED डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 1608 × 720 पिक्सेल का है रिफ्रेश रेट इसका 120Hz का दिया है जिससे स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग करने में बहोत ही स्मूद चलता है इसमें इसका पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स का दिया गया है।

Vivo Y39 कैमरा: वीवो ने फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का AI फीचर के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा इसका 2MP बोकेह कैमरा दिया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें फुल HD+ की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Vivo Y39 परफॉरमेंस: प्रोसेसर इसमें Snapdragon 4 Gen 2 का दिया गया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 15 पर कार्य करता है IP64 की इन्ग्रेश प्रोटेक्शन रेटिंग दी है रैम और स्टोरेज इसमें 8GB+256GB का दिया गया है।

Vivo Y39 बैटरी: स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है वीवो ने इसमें 6500mAh की बैटरी व चार्जिंग के लिए 44W का फास्ट चार्जर दिया है।

Vivo Y39 Price & Offer 

अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आप इसको अमेज़न से 14% की छूट के साथ 8GB+256GB की कीमत ₹18,999 रुपये है अगर आप SBI के क्रेडिट कार्ड से लेते है तो आप इस पर 1500 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट पा सकते है इसे आप नो कॉस्ट EMI 855 रुपये से ले सकते है।

यह भी पढ़े:- Samsung Glaxy F16 Price & Specification दमदार प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6300 के साथ

Leave a Comment