वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo X200 Pro चीन में 14 अक्टूबर को लॉन्च हो चूका है जिसे 200MP का कैमरा और 90W के चार्जर के साथ लॉन्च किया गया है वही अब इस स्मार्ट फ़ोन को मलेशिया में भी लॉन्च किया जा रहा है इंडिया में भी लॉन्च होने की खबर आ रही है लेकिन वीवो की तरफ से कोई भी अभी ऑफिसियल जानकारी लॉन्च करने की नहीं दी गयी है।
Vivo X200 Pro Specifications
वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया है अवं फोटोग्राफी के लिए 200MP ZEISS APO Telephoto का पावर फूल कैमरा दिया गया है और इसमें 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर काम करता है वही इस स्मार्टफोन को IP रेटिंग IP69 का रेटिंग भी दिया गया है इसकी अधिक स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में दिया गया है।
| Specification | Details |
|---|---|
| Display | 6.78-inch (2800×1260) |
| Processor | MediaTek Dimensity 9400 |
| Front Camera | 32MP |
| Rear Camera | 200MP + 50MP + 50MP |
| RAM | 16GB |
| Storage | 1TB |
| Battery Capacity | 6000mAh |
| Operating System (OS) | Android 15 |
| Fast Charging | 90W Fast Charging |
| Refresh Rate | 120Hz |
| Processor (Core Speed) | 3.6 GHz Octa-core |
| Battery type | Li-ion |
Vivo X200 Pro Display
वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1260×2800 के साथ FHD+ दिया गया है एवं इसमें 120Hz हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है और 4500 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया है जिससे सूरज की रोशनी में भी आसानी से स्क्रीन स्पस्ट दिखती है।
Vivo X200 Pro Camera
वीवो के इस मोबाइल में ट्रिपल रियर 200MP+50MP+50MP कैमरा का सेटप मिलता है पहला कैमरा 200MP का टेलीफोटो कैमरा है जो फोटोग्राफी के लिए सबसे अच्छा कैमरा है इससे दूर की इमेज स्पस्ट ली जा सकती है वही दूसरा कैमरा 50MP का फोकल लेंथ के साथ आता है और तीसरा कैमरा भी 50MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल का कैमरा आता है 4k का वीडियो रिकॉर्डिंग भी मिलती है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
Vivo X200 Pro Ram & Storage
मोबाइल के अच्छे परफॉरमेंस के लिए रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरूरी है तभी मोबाइल को लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है वीवो के इस स्मार्टफोन में 16GB का रैम और 1TB का स्टोरेज दिया गया है
Vivo X200 Pro Battery
वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी है जिसे एक बार चार्ज करने पर 24 घण्टे तक उपयोग किया जा सकता है एवं चार्जिंग के लिये 90W का सुपरफास्ट चार्जर के साथ वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा दी गयी है टाइप C का पोर्ट भी दिया गया है।
Vivo X200 Pro Launch Date in India
वीवो के इस स्मार्टफोन को चाइना में लांच कर दिया गया है जिसकी कीमत CNY 5,299 (करीब 62,000 रूपये) राखी गयी है अब इस मोबाइल को इंडोनेसिया में भी 19 नवम्बर को लांच किया जा रहा है इस स्मार्टफोन को 12 दिसम्बर को दोपहर 12 लॉन्च किया जायेगा फ्लिपकार्ट पर इसकी माइक्रो पेज लाइव है वहाँ से इसको खरीद सकते है जिसे वीवो के ऑफिसियल साइट से बुक किया जा सकता है।
Read More
Vivo Y300 5G: का लॉन्च डेट कन्फर्म 50MP का पावरफुल कैमरा के साथ 21 नवम्बर को मरेगा एन्ट्री
Nothing Phone 3a: आपके बजट में 65W चार्जर के साथ लॉन्च Launch Date In India
