Vivo V40e 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 80W का सुपरवूक चार्जर मात्र 4,834 रुपये EMI पे

Vivo V40e: एक अच्छे स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपके लिए वीवो का Vivo V40e बहोत अच्छा रहेगा वीवो अपने कस्टमर के लिए नए-नए स्मार्टफोन लांच करता रहता है वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का अमोलेड डिस्प्ले के साथ इसपे Mediatek Dimensity 7300 (4 nm) का प्रोसेसर दिया है जो स्मार्टफोन को शानदार बनता है।

Vivo V40e Specifications 

वीवो के इस स्मार्टफोन 6.77 इंच का डिस्प्ले मिलता है इस्पे ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch 14 का प्रयोग किया गया है रैम और स्टोरेज इसपर 8GB+128GB के स्पेस के साथ वैरियंट आते है वीवो ने इसमें फोटो ग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया है चार्जिंग के लिए इसमें रिवर्स वायर चार्जर की सुविधा दी गयी है इसके अधिक स्पेसिफिकेशन्स निचे टेबल में दिए गए है।

FeatureSpecification
ProcessorMediaTek Dimensity 7300
RAM8 GB
Storage128 GB / 256 GB
Battery5500 mAh (TYP)
Fast Charging80W
Operating SystemFuntouch OS 14
Size17.206 cm (6.77″)
Resolution2392 × 1080
Rear Camera50 MP
Front Camera50 MP

Vivo V40e डिस्प्ले: वीवो ने अपने अपने इस स्मार्टफोन पर 6.77 इंच का अमोलेड बड़ा डिस्प्ले दिया है 1.07 बिलियन कलर के साथ आता है एवं इसका रेसोलुशन 2392×1080 पिक्सेल का दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग करने में तेज चलता है साथ ही इसमें HDR10+ की सुविधा भी दी गयी है।

Vivo V40e Disply

Vivo V40e कैमरा: वीवो ने इसमें दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है इसमें पहला कैमरा 50MP का वाइड एंगल का कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है साथ ही 4k का वीडियो रिकॉर्डिंग और पैनारोमा HDR की सुविधा दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसमें 50MP का वाइड कैमरा दिया गया है।

Vivo V40e रैम और स्टोरेज: बेहतर स्मार्टफोन को चलाने के लिए उसमे रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी स्मार्टफोन को लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया है इसपर कार्ड स्लॉट की जगह नहीं दी गई है।

Vivo V40e बैटरी: स्मार्टफोन को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन में बैटरी बैकअप के लिए 5500 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है चार्जिंग के लिए 80W का सुपरवूक चार्जर दिया गया है जो स्मार्टफोन को तेजी से चार्ज करता है।

Vivo V40e Offer Price

अगर आप यह स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 8GB रैम 128GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपये है जिसे आप ऑनलाइन खरीद सकते है।

  • एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से पे करने पर 5% का अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा
  • सभी बैंक के क्रेडिट कार्ड से नॉन EMI ट्रांसैंशन करने पाए 1500 की छूट मिलेगी
  • इस स्मार्टफोन को नो-कॉस्ट EMI पर मात्र 4,834 रूपये महीने के ईएमआई से ले सकते है

यह भी पढ़े:- Lava Agni 3 50MP का कैमरा 5000mAh की बैटरी के साथ 66W का फास्ट चार्जर मात्र 22999 में

 

Leave a Comment