Vivo T3x 5G स्मार्टफोन ले जाये घर मात्र ₹4,333 में नो कॉस्ट EMI पे

वीवो अपने यूजर के लिए समय-समय पर बेहतर परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता है वीवो ने अपना नया स्मार्टफ़ोन Vivo T3x 5G को लॉन्च किया है जो यूजर के बजट में है इस स्मार्टफोन में 6 Gen 1 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है और इस स्मार्टफोन 6000mAh की बड़ी पावरफुल बैटरी दी गयी है।

Vivo T3x 5G Specifications

वीवो का यह स्मार्टफोन बहोत ही दमदार होने वाला है क्यूकि इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है फोटोग्राफी के लिए 50MP का दमदार कैमरा दिया है पॉवर बैकअप के 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जिससे इस स्मार्टफोन को एक बार चार्ज करने पर 24 घण्टे तक उपयोग किया जा सकता है इस स्मार्टफोन के अधिक स्पेसिफिकेशन्स के बारे बात करते है।

FeatureSpecification
Display Size17.07 cm (6.72 inch)
Resolution2408 x 1080 Pixels
Resolution TypeFull HD+
Operating SystemAndroid 14
Processor BrandSnapdragon 6 Gen 1
Internal Storage128 GB
RAM4 GB
Expandable Storage1 TB
Primary Camera50MP + 2MP
Secondary Camera8MP
Front Camera8MP
Battery Capacity6000 mAh
Charging Power44W Charging Power

Vivo T3x 5G Display

वीवो के इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है एवं 2408×1080 पिक्सेल का रेसोलुशन वाला बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग करने में आसानी से चलता है इसके साथ ही डिस्प्ले में 1000 Nits, Color Saturation: 83% NTSC, Light Emitting Material: LED दिया है जो डिस्प्ले को दमदार बनाता है।

Vivo T3x 5G Camera

वीवो के इस स्मार्टफोन में रियर में दो 50MP+2MP कैमरो का सेटअप मिलता है जबकि वीवो ने इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया है साथ यह FHD+ की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर सकता है साथ फोन कैमरा App में मिलने वाले सभी सभी मोड मिल जाते है जैसे की नाईट मोड, पोट्रेट,पैनारोमा, स्लोमोशन इत्यादि।

Vivo T3x 5G Ram & Storage

स्मार्टफोन को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए मोबाइल में रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरुरी है वीवो के स्मार्टफोन में 8GB रैम और 512GB का स्टोरेज दिया गया है साथ इसके स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

Vivo T3x 5G Battery

एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए बैटरी का पावर फूल होना बहोत जरुरी है तभी मोबाइल को अधिक समय तक उपयोग किया जा सकता है वीवो ने इस बात को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी जिससे मोबाइल को लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है।

Vivo T3x 5G Price in India

अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने रहे है तो इसके प्राइस के बारे में जान ले वीवो का यह बजट स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है एवं इसमें Snapdragon 6 Gen 1 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है वीवो ने अपने इस स्मार्टफोन का प्राइस 12999 रूपये रखा है अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आप इसे फ्लिपकार्ट से ले सकते है।

Nothing Phone 3a: आपके बजट में 65W चार्जर के साथ लॉन्च Launch Date In India

 

Leave a Comment