Tecno Pova 5 Pro : अगर आप भी एक बजट मोबाइल लेने की सोच रहे है तो आपके लिए Tecno Pova 5 Pro स्मार्टफोन अच्छा ऑप्शन रहेगा जिसमे 6.78 इंच डिस्प्ले दिया गया है 50MP का दमदार कैमरा भी दिया गया है पोको एम 6 प्रो को ई कॉमर्स वेबसाइट से बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर पर इसे मात्र ₹ 12999 में ले सकते है
Tecno Pova 5 Pro स्पेसिफिकेशन्स
पोको एम 6 प्रो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फूल HD+ डिस्प्ले मिलता है इस स्मार्टफोन को IPX2 की रेटिंग दी गई है गेमिंग के लिए इस स्मार्टफोन में Vapor Cooling Chamber लगाया गया है जिसकी डेमेन्सिटी 396 है Mediatek Dimensity 6080 (6 nm) चिपसेट लगाया गया है 5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ 68W सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है
Feature | Specification |
---|---|
Model Name | Pova 5 Pro 5G |
Color | Silver Fantasy |
Browse Type | Smartphones |
SIM Type | Dual Sim |
RAM | 8 GB |
ROM | 256 GB |
Expandable Storage | Upto 1 TB |
Display | 17.22 cm (6.78 inch) Full HD+ |
Rear Camera | 50MP + 0.08MP |
Front Camera | 16MP |
Battery | 5000 mAh |
Processor | MediaTek Dimensity 6080 |
Tecno Pova 5 Pro डिस्प्ले
पोको एम 6 प्रो के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच के डिस्प्ले के साथ 580 निट्स पीक वाली ब्राइटनेस IPS LCD डिस्प्ले मिलती है 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है साथ ही इसमें 1080 x 2460 पिक्सेल का रेसोलुशन दिया है
Tecno Pova 5 Pro कैमरा
टेक्नो पोवा 5 प्रो के इस स्मार्टफोन में 2 बैक कैमरा का सेटअप मिलता है जिसमे पहला कैमरा 50 MP का और दूसरा कैमरा AI का 0.08 मेगापिक्सेल का कैमरा है विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए 1440p@30fps मिलता है साथ ही इसमें ड्यूल एलईडी फ़्लैश भी मिलता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 MP का कैमरा दिया गया है
Tecno Pova 5 Pro रैम और स्टोरेज
स्मार्टफोन को लम्बे समय तक उपयोग और मेमोरिज को सेव रखने के लिए रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरूरी तभी मोबाइल लम्बे समयतक उपयोग किया जा सकता है POCO M6 Pro 5G में 8GB का RAM के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है।
Tecno Pova 5 Pro बैटरी
मोबाइल को लम्बे समय तक चलाने के लिए बैटरी का दमदार होना बहोत जरुरी है क्युकी इस स्मार्टफोन में गेमिंग का भी ऑप्शन भी इसलिए इसमें 5000 mAh की बैटरी के 68 Watt का सुपर फ़ास्ट चार्जर भी दिया गया है जिससे मात्र 15 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है।
Tecno Pova 5 Pro कीमत और ख़रीदे ऑनलाइन
टेक्नो पोवा 5 प्रो मोबाइल का मार्किट प्राइस 16000 रूपये है अगर आप इसे लेने की सोच रहे है तो आप इसे फ्लिपकार्ट के नो कॉस्ट EMI से मात्र ₹563 month की EMI से ले सकते है अगर आप बैंक ऑफर का लाभ उठाना चाहते है तो HDFC बैंक के Credit Card से 1500 रूपये की छूट सकते है।
Read More
OnePlus 13 5G Mobile 100W का फ़ास्ट चार्जर 6000 mAh की पावरफुल बैटरी Launch Date In India
iQOO 13 साल के अंत में लांच हो 6150 mAh की बैटरी, Snapdragon 8 Elite पावरफुल प्रोसेसर के साथ