Samsung Galaxy A26 Launched In India 6 साल का OS अपडेट और AI के साथ

Samsung Galaxy A26: सैमसंग कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन को इंडिया मार्केट में लॉन्च कर दिया है सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रिएर कैमरा का सेटअप दिया गया है बैटरी इसमें 5000mAh की दी है इसके साथ और अन्य दमदार फीचर्स दिए गए है इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करते है।

Samsung Galaxy A26 Specification 

SpecificationDetails
Size6.7inch
Resolution2400 x 1080
Refresh Rate120Hz
Processor TypeSamsung Exynos 1380
Internal Storage128 GB
RAM8 GB
Primary Camera50MP
Front Camera13MP
Battery Capacity5000 mAh
Charge Speed25W
Samsung Galaxy A26 Display

कम्पनी की ओर से डिस्प्ले इसमें 6.7 इंच का फुल HD+ सुपर अमोलेड दिया है जिसका रेसोलुशन 2340 x 1080 पिक्सेल का दिया गया है रिफ्रेश रेट इसका 120Hz का है जिससे इस स्मार्टफोन में मल्टीटास्किंग करने और स्क्रॉलिंग करने में बहोत ही स्मूद चलता है जिससे इसको बहोत ही शानदार बनाता है।

Samsung Galaxy A26 Camera 

सैमसंग कंपनी ने फोटोग्राफी करने के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का OIS फीचर के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा इसका 8MP का अल्ट्रा वाइड फीचर के साथ दिया गया है तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है फ्रंट कैमरा इसमें 13MP का दिया गया है।

Samsung Galaxy A26 Performance

शानदार परफॉरमेंस के लिए सैमसंग ने Samsung Exynos 1380 का प्रोसेसर दिया है ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें Android 15 का दिया है रैम इसमें 6GB और 8GB का दिया गया है स्टोरेज 256GB का दिया है साथ ही इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

Samsung Galaxy A26 Battry

एक बेहतरीन स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है सैमसंग ने इसमें 5000mAh की बैटरी व चार्जिंग के लिए 25W का फास्ट चार्जर दिया है।

Samsung Galaxy A26 Price & Offer

अगर आप सैमसंग के मिड रेंज स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको यह फ्लिपकार्ट पर 10% की छूट के साथ 24999 रुपये में मिल जायेगा यदि आप इसे खरीदते समय अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 16900 की छूट मिल जाएगी।

यह भी पढ़े:- Vivo Y39 Price & Specification वीवो ने अपने 6500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन को इंडियन मार्किट में लॉन्च

Leave a Comment