SAMSUNG Galaxy A15 5G: टेक्नोलॉजी के जमाने में हर एक इंसान के हाथ में स्मार्टफोन है चाहे वो छोटा बच्चा हो या बड़ा व्यक्ति सभी के पास अपना स्मार्टफोन है अगर आप भी एक नया बजट स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपके के लिए सैमसंग का गैलेक्सी A15 बहोत ही अच्छा रहेगा सैमसंग के इस फ़ोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया है प्रोसेसर इसमें Mediatek Dimensity 6100+ का दिया गया है।
SAMSUNG Galaxy A15 5G Specification
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.5 inch |
Resolution | 2340×1080 Pixels |
Operating System | Android 14 |
Refresh Rate | 90Hz |
Processor Type | Mediatek Dimensity 6100+ |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 6 GB |
Primary Camera | 50MP |
Front Camera | 13MP |
Battery | 5000 mAh |
Charging | 25W |
SAMSUNG Galaxy A15 5G डिस्प्ले: सैमसंग इसमें 6.5 इंच का सुपर अमोलेड फुल HD+ बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2340×1080 पिक्सेल के साथ दिया गया है एवं रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया गया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने में बहोत ही शानदार चलता है इसके डिस्प्ले में 16M कलर का संग्रहड है इसमें अस्पेक्ट रेसिओ 19.5:9 का दिया गया है।
SAMSUNG Galaxy A15 5G कैमरा: फोटोग्राफी के लिए सैमसंग ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का दिया है दूसरा कैमरा 5MP का व तीसरा कैमरा 2MP का दिया गया है इसमें AR जोन, फूड, फन, हाइपरलैप्स, मैक्रो, नाइट, पैनोरमा, फोटो, पोर्ट्रेट, प्रो, स्लो मोशन के फीचर दिए गए है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें HD+ की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है।
SAMSUNG Galaxy A15 5G परफॉरमेंस: प्रोसेसर इसमें Mediatek Dimensity 6100+ का दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के साथ दिया गया है क्लॉक स्पीड इसकी 2.2 GHz की दी गयी है एप्प इनस्टॉल के लिए इसमें 6GB रैम दिया है वही मेमोरीज स्टोर करने के लिए 128GB का स्टोरेज दिया है साथ ही इसके स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
SAMSUNG Galaxy A15 5G बैटरी: गेमिंग करने व स्मार्टफोन ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग कर सकते है सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी व चार्जिंग के लिए 25W का फास्ट चार्जर दिया है।
SAMSUNG Galaxy A15 5G Price In India
अगर आप सैमसंग के इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन अमेज़ॉन में आपको 30% की छूट के साथ मात्र 13,999 रुपये में मिल जायेगा या फिर आप इसे 630 रुपये महीने के नो कॉस्ट EMI पे भी ले सकते है या फिर इसे आर्डर करते समय अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 13000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर मिल जायेगा।
यह भी पढ़े:- Realme C61 5G Price & Specification नए साल में ले 32MP वाला स्मार्टफोन मात्र ₹7,699 में