Redmi Note 14 Pro 5G: Launch Date & Specification साल के अंत में 18 से ज्यादा AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Redmi Note 14 Pro 5G: टेक्नोलॉजी के दौर में आज हर इंसान के हाथ में स्मार्टफोन है वही कम्पनी भी अपने नए-नए स्मार्टफोन मार्किट में लॉन्च करते जा रहे है MI ने भी अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 14 Pro को फ्लिपकार्ट में टीज करते हुए 13 दिसम्बर को इसकी सेल सुरु करेगी एम आई ने अपने इस स्मार्टफोन 1.5k का 3D curved अमोलेड डिस्प्ले दिया है आइये इसके अधिक स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

Redmi Note 14 Pro 5G Specification 

MI ने अपने इस स्मार्टफोन में 1.5k अमोलेड बड़ा डिस्प्ले दिया है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Xiaomi Hyper-OS का दिया गया है वही इसका प्रोसेसर MediaTek Dimencity 7300 Ultra दिया है जिससे इसका परफॉरमेंस बहोत ही तेज मिलता है फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का Sony LYT-600 लेंस के साथ कैमरा दिया गया है इसके अधिक स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में दिए गए है।

SpecificationDetails
ProcessorMediaTek Dimensity 7300-Ultra Space
RAM + Storage Options8GB + 128GB / 8GB + 256GB
Display Size6.67 inches
Resolution2712 x 1220 (1.5K)
Display Type3D Curved AMOLED
Battery Capacity5500mAh
Charging45W
Rear Camera50MP – Sony Light Fusion 800
Front Camera20MP

Redmi Note 14 Pro 5G Disply

रेडमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6. 67 इंच का 3D Curved अमोलेड बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2712 x 1220 पिक्सेल के साथ आता है एवं इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग करने में बेहद ही स्मूद चलता है इसमें टच सैंपलिंग रेट नार्मल 240Hz और गेमिंग करते समय 480Hz हर्ट्ज का दिया गया है इसमें 20,000 की पीक ब्राइटनेस के साथ 68.7 कलर के साथ आता है।

Redmi Note 14 Pro 5G Camera 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे पहले कैमरा 50MP का Sony Light Fusion 800 के साथ आता है इसमें से 4k की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है इसका दूसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है वही इसका तीसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इसमें 20MP बेहतरीन कैमरा दिया गया है।

Redmi Note 14 Pro 5G Camera

Redmi Note 14 Pro 5G Performance

इसमें ऑपेरेटिंग सिस्टम Android 14 और Xiaomi Hyper OS का दिया है वही इसमें प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300-Ultra का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो 4 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है मेमोरीज को सेव करने और एप्प इनस्टॉल के लिए इसमें रैम 8GB और स्टोरेज 256GB का दिया गया है।

Redmi Note 14 Pro 5G Battery

स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसमे बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है रेडमी ने अपने इस स्मार्टफोन में सिलिकॉन कार्बन की 5500mAh की बड़ी बैटरी दी है चार्जिंग के लिए इसमें 45W का HyperCharge चार्जर दिया है जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज करेगा।

Redmi Note 14 Pro 5G Launch Date in India

इस स्मार्टफोन में 6.67 इन्च का 3D Curved डिस्प्ले मिलता है साथ ही इसमें Corning Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन दिया गया है इसको IP68 की रेटिंग दी गयी है जिससे इसमें धुल और पानी से सुरक्षा देता है अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आप को यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 13 दिसम्बर से सेल सुरु होगी जिसे आप ऑनलाइन आर्डर कर सकते है इसकी कीमत 23,999 रुपये है और अगर आप ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको उसमे 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल जायेगा।

यह भी पढ़े:- Moto G35 5G: Launch Date & Specification दिसम्बर में लॉन्च होने वाला है 5000mAh की बैटरी की साथ

Leave a Comment