REDMI K50i 5G: नए साल नया स्मार्टफोन अपने या अपने परिवार के लिए लेने का मन बना रहे है तो रेडमी का K50i स्मार्टफोन आपके के लिए बहोत ही अच्छा होगा क्युकि रेडमी ने इसमें फोटोग्राफी के लिए 64MP का दमदार कैमरा दिया है चार्जिंग के लिए इसमे चार्जर 67W का टर्बो चार्जर दिया गया है एवं इसमें कूलिंग सिस्टमLiquid Cool Technology 2.0 का दिया गया है।
REDMI K50i 5G Specification
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.6 inch |
Resolution | 2460 x 1080 Pixels |
Operating System | Android 12 |
Processor | MediaTek Dimensity 8100 |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 6 GB |
Primary Camera | 64MP |
Front Camera | 16MP |
Frame Rate | 144 Hz |
Battery | 5080mAh |
Charging | 67W Turbo Charging |
REDMI K50i 5G डिस्प्ले: रेडमी ने इसमें 6.6 इंच का फुल HD+ Liquid FFS डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2460×1080 पिक्सेल का दिया गया है वही रिफ्रेश रेट 144Hz का दिया हैऔर टच सैंपलिंग रेट 270Hz का दिया गया है पीक ब्राइटनेस इसमें 650 निट्स का दिया जिससे धुप में भी स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकता है प्रोटेक्शन के लिए इसमें Corning Gorilla Glass 5 का ग्लास दिए गया है।
REDMI K50i 5G कैमरा: फोटोग्राफी के लिए रेडमी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 64MP का दिया है दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया है तीसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है रियर कैमरा में वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है इसके अलावा इसमें पोर्ट्रेट, नाइट मोड, प्रो मोड, डॉक्युमेंट मोड दिए गए है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।
REDMI K50i 5G परफॉरमेंस: ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें Android 12 का दिया है एवं प्रोसेसर MediaTek Dimensity 8100 के साथ इसका GPU Arm Mali-G610 MC6 का दिया गया है रैम और स्टोरेज इसमें 6GB और 128GB का दिया गया है जिससे स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को दमदार बनता है।
REDMI K50i 5G बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है रेडमी कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 5080mAh की बैटरी और चार्जिंग के लिए चार्जर इसमें 67W का टर्बो चार्जर दिया है जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
REDMI K50i 5G Price In India
नए साल के अवसर में अगर आप इस स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 21% की छूट के साथ मात्र 24,999 रुपये में मिल जायेगा या आप इस स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप इसे 879 रूपये महीने की EMI में खरीद सकते है।
यह भी पढ़े:- LAVA Yuva 5G Price & Specification 50MP कैमरा वाला स्मार्टफोन में 24% की छूट