Redmi 14C 5G Launch Date In India & Specification नए साल के शुरुआत में 8GB वाला स्मार्टफोन

Redmi 14C 5G: अगर आप भी नए साल में अपने फैमली मेम्बर में किसी को नया स्मार्टफोन देने का सोच रहे है तो रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन को 14C को 6 जनवरी 2025 को दमदार फीचर के साथ लांच करने जा रहा है रेडमी ने इस स्मार्टफोन का फ्लिपकार्ट में माइक्रो पेज सक्सेसर टू नंबर 1 5G का बेस्टसेलर पेज लाइव किया गया है इसमें 5160mAh की बैटरी और 50MP का कैमरा दिया गया है।

Redmi 14C 5G स्पेसिफिकेशन 

FeatureSpecification
Display6.88″
ProcessorMediaTek Helio G81-Ultra
RAM4GB
Storage128GB
Rear Camera50MP
Front Camera13MP
Battery5160mAh (typ)
ChargingSupports 18W charging
Operating SystemXiaomi HyperOS

Redmi 14C 5G डिस्प्ले: नए साल में लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन में 6.88 इन्च का डॉट ड्राप डिस्प्ले दिया गया है इसका रेसोलुशन 1640×720 पिक्सेल का दिया गया है एवं रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जिससे मल्टीटास्किंग करने में बेहद ही तेज चलता है इसका स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 89.7% का दिया है एवं पीक ब्राइटनेस 450 निट्स का दिया गया है।

Redmi 14C 5G Disply

Redmi 14C 5G कैमरा फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का रियर कैमरा दिया गया है जो Auxiliary lens के आता है रेडमी कम्पनी ने इसके दूसरे कैमरे के बारे में जानकारी नहीं दी है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें HD की दी गयी है वही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है इसका अलावा HDR मोड, सॉफ़्ट-लाइट रिंग, पोर्ट्रेट मोड, टाइम-लैप्स और नाइट मोड फीचर दिए गए है।

Redmi 14C 5G परफॉरमेंस: इसमें MediaTek Helio G81-Ultra का पावरफुल प्रोसेसर दिया है एवं ऑपरेटिंग सिस्टम Xiaomi HyperOS का दिया गया है इसमें रैम और स्टोरेज चार वैरियंट 4GB+128GB, 4GB+256GB,6GB+128GB, 8GB+256GB में लॉन्च किया जा रहा है साथ ही इसके स्टोरेज को 16GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।

Redmi 14C 5G बैटरी: बेस्ट स्मार्टफोन के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसका ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है रेडमी कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 5160mAh की दमदार बैटरी दी है वही इसको चार्ज करने के लिए 18W का फ़ास्ट चार्जर दिया है इसके साथ ही इसमें Type-C का चार्जर दिया गया है।

Redmi 14C 5G Launch Date In India 

नए साल में नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो रेडमी का यहाँ स्मार्टफोन 6 जनवरी 2025 को लांच किया जायेगा इसको चार वैरियंट में लॉन्च किया जा रहा है इस स्मार्टफोन को आप 6 जनवरी से ऑनलाइन आर्डर कर सकते है रेडमी ने अपने इस बजट स्मार्टफोन की कीमत लगभग 12000 रुपये से शुरुआत होगी।

 

यह भी पढ़े:- Infinix SMART 8 5G Price & Specifications 50MP AI कैमरा वाले इस स्मार्टफोन की कीमत मात्र 7999 रुपये

Leave a Comment