Realme P3 Ultra बहोत ही शानदार फीचर और बैटरी वाला यह स्मार्टफोन जाने डिटेल

Realme P3 Ultra: पुराना फोन चला चला कर अगर आप परेशान हो गए है तो आपके लिए रियलमी का P3 अल्ट्रा के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में Dimensity 8350 Ultra का दमदार प्रोसेसर दिया जा रहा है फोटोग्राफी के लिए Sony IMX896 OIS फीचर के साथ कैमरा दिया जा रहा है आइये इसके फ़ोन के बारे में फुल डिटेल से जानते है।

Realme P3 Ultra Specification

SpecificationDetails
Display Size6.83 inch
Resolution2800 x 1272
Operating SystemAndroid 15
Processor BrandMediatek
Processor ModelDimensity 8350 Ultra
Internal Storage128 GB
RAM8 GB
Primary Camera50MP
Front Camera16MP
Battery Capacity6000 mAh
Charging80W

Realme P3 Ultra डिस्प्ले: रियलमी ने इस स्मार्टफोन में 6.83 इंच का 1.5K अमोलेड बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2800 x 1272 पिक्सेल का दिया गया है रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया जा रहा है जिससे मल्टीटास्किंग करने और गेमिंग करने में बहोत ही स्मूद चलता है पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स का दिया है।

Realme P3 Ultra कैमरा: फोटो कैप्चर और वीडियोग्राफी के लिए रियलमी ने इसमें दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का वाइड एंगल Sony IMX896 OIS फीचर के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा इसका 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल वाला कैमरा दिया है रहा है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें फुल HD+ की दी गयी है फ्रंट कैमरा इसमें 16MP का दिया गया है।

Realme P3 Ultra परफॉरमेंस:  एक अच्छे बेहतरीन स्मार्टफोन के पावरफुल परफॉरमेंस के रियलमी ने इसमें Dimensity 8350 Ultra का प्रोसेसर दिया है ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें Android 15 पर कार्य करता है रैम और स्टोरेज इसमें 8GB व 128GB का दिया जा रहा है।

Realme P3 Ultra बैटरी: स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दी है व चर्जिंग के लिए 80W का फास्ट चार्जर दिया है एक बार चार्ज करने पर 17 घंटे तक वीडियो प्ले बैक टाइम दिया है।

Realme P3 Ultra Price In India 

रियलमी के इस मिड रेंज स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आप इसे फ्लिपकार्ट से 15% की छूट के साथ 26999 रूपये रखा गया है आप इसे नो कॉस्ट EMI 4500 रुपये महीने से ले सकते है आप इसे आर्डर करते समय अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज है तो आपको इसमें 16400 तक की छूट मिल है।

यह भी पढ़े:- Infinix Note 50x Price & Specification प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 7300 Ultimate साथ

Leave a Comment