Realme 70 Turbo 5G: अगर आपने भी 26 जनवरी पर एक अच्छा और प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपको बहोत ही अच्छा स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है रियलमी का 70 टर्बो इस स्मार्टफोन में गेमिंग करने के लिए 90 FPS का फीचर दिया गया है प्रोसेसर इसमें Mediatek Dimensity 7300 Energy का दिया है चार्जिंग के लिए इसमें 45W का फास्ट चार्जर दिया है।
Realme 70 Turbo 5G Specification
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.67 inch |
Resolution | 1080×2400 |
Operating System | Android 14 |
Processor Type | Dimensity 7300 |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 6 GB |
Rear Camera | 50 MP |
Front Camera | 16 MP |
Fast Charging | 45W |
Battery | 5000mAh |
Realme 70 Turbo 5G डिस्प्ले: रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का OLED Esports बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2400×1080 पिक्सेल का दिया है एवं रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया है और गेमिंग के लिए 90 FPS के फीचर के साथ आता है स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 92.65% का दिया है साथ ही इसमें रेनवाटर स्मार्टटच का सपोर्ट भी दिया गया है।
Realme 70 Turbo 5G कैमरा: फोटोग्राफी करने के लिए रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP AI फीचर के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा 2MP का पोट्रैट कैमरा दिया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है इसके साथ इसमें फोटो मोड, वीडियो मोड, नाइट मोड, प्रोफेशनल मोड, पोर्ट्रेट मोड, हाई डेफिनिशन मोड, स्ट्रीट मोड, पैनोरमिक व्यू, स्लो मोशन के फीचर दिया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग 16MP का कैमरा दिया है।
Realme 70 Turbo 5G परफॉरमेंस: बेस्ट परफॉरमेंस के इसमें Dimensity 7300 Energy का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर कार्य करता है रैम इसमें 8GB और 12GB का दिया गया है साथ ही इसमें 14GB का डायनामिक रैम दिया है स्टोरेज इसमें 128GB और 256GB का दिया गया है।
Realme 70 Turbo 5G बैटरी: बेहतरीन परफॉरमेंस और गेमिंग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी और चार्जिंग के लिए 45W का फास्ट चार्जर दिया है।
Realme 70 Turbo 5G Price In India
इस रिपब्लिक डे पर आपभी इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 24% की छूट के साथ मात्र 15,090 रुपये में मिल जायेगा यदि आप इसको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जाएगी और इसे 5030 रूपये पर नो कॉस्ट EMI पर भी ले सकते है।
यह भी पढ़े:- Realme P2 Pro 5G Price & Full Specifications रिपब्लिक डे सेल में 23% की बम्पर छूट मिल रही