Realme 13 Plus: अगर आप भी एक बेहतरीन प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपको एक रियलमी का 13 प्लस स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में चार्जिंग के लिए 80W का अल्ट्रा फास्ट चार्जर दिया है इसमें 26GB का पावरफुल रैम दिया गया है एवं फोटोग्राफी के लिए 50MP का Sony LYT-600 सेंसर के साथ कैमरा दिया है।
Realme 13 Plus Specifications
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.67 inch |
Resolution | 2400 x 1080 Pixels |
Refresh Rate | 120Hz |
Operating System | Android 14 |
Processor Type | Dimensity 7300 |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 8 GB |
Expandable Storage | 2 TB |
Primary Camera | 50MP |
Front Camera | 16MP |
Charger | 80W |
Battery | 5000mAh |
Realme 13 Plus डिस्प्ले: रियलमी के इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का ओलेड Esports डिस्प्ले दिया है जिसका 2400×1080 पिक्सेल का रेसोलुशन दिया गया है जो 120Hz हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिसमे गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने में बेहद ही स्मूद चलेगा इसका पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स का दिया गया है रेनवाटर स्मार्ट टच दिया गया है।
Realme 13 Plus कैमरा: रियलमी ने अपने इस प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का Sony LYT-600 सेंसर वाला कैमरा दिया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन के फीचर के साथ आता है साथ ही इसमें फोटो मोड, वीडियो मोड, नाइट मोड, प्रोफेशनल मोड, पोर्ट्रेट मोड, स्ट्रीट मोड, पैनोरमिक व्यू, स्लो मोशन, के फीचर दिए गए है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 13 Plus परफॉरमेंस: इस स्मार्टफोन में Dimensity 7300 Energy का बहोत ही पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर काम करता है रैम इसमें 8GB और 12GB का दिया गया है साथ ही इसमें 12GB+14GB का डायनामिक रैम भी दिया गया है स्टोरेज इसमें 128GB और 256GB का दिया गया है।
Realme 13 Plus बैटरी: बेहतरीन फोन के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है व चार्जिंग के लिए 80W का अल्ट्रा चार्जर दिया है USB टाइप-C का पोर्ट भी दिया गया है।
Realme 13 Plus Price In India
रियलमी के इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको यह फ़ोन फ्लिपकार्ट में 23% की छूट के साथ 19999 में मिल जायेगा यदि आप इसको HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 1500 रुपये की छूट मिल जाएगी या फिर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 14350 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।