Realme 12x 5G 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का सुपरवूक चार्जर के साथ 28% की छूट

Realme 12x 5G: आज के जमाने में छोटा हो या बड़ा हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और जिनके पास नहीं है वो अपना नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो उनके लिए रियलमी का नया स्मार्टफोन Realme 12x 5G यह स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा क्युकि इस सस्मार्टफोन 50MP का कैमरा Samsung S5KJN1 के सेंसर के साथ दिया गया है।

Realme 12x 5G Specifications

रियलमी अपने इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है एवं इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर काम करता है रैम और स्टोरेज इसमें 8GB और 128GB का दिया गया है फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन कैमरा का सेटअप दिया गया है कनेक्टिविटी में इसमें 5G का भी सपोर्ट मिलता है बैटरी बैकअप के इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है।

FeatureSpecification
Display Size17.07 cm (6.72 inch)
Resolution2400 x 1080 Pixels
Resolution TypeFull HD+
Operating SystemAndroid 14
Processor TypeDimensity 6100+
Internal Storage128 GB
RAM8 GB
Expandable Storage2 TB
Primary Camera50MP + 2MP
Front Camera8MP
Battery Capacity5000 mAh
Charging45 W SUPERVOOC Charge

Realme 12x 5G डिस्प्ले: रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2400×1080 पिक्सेल का Full HD+ दिया गया है इस डिस्प्ले में 120Hz का रेफ्रेश रेट दिया है जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग करने में बेहद ही स्मूद चलता है इसमें स्क्रीन 2 बॉडी रेसियो 91.40% का दिया गया है एवं इसका पीक ब्राइटनेस 800 निट्स का दिया गया है जिससे धुप में भी स्क्रीन को स्पस्ट देखा जा सकता है।

Realme 12x 5G कैमरा: में 50MP+2MP दो रियर कैमरा का सेटअप है इसका 50MP कैमरा Samsung S5KJN1 के सेंसर के साथ आता है इसमें पैनो, पोट्रेट भी मिलता है इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p (at 30 fps) की दी गई है इसका दूसरा कैमरा 2MP का दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा दिया गया है।

Realme 12x 5G रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरुरी है रियलमी अपने इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया है जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग करने में तेज चलता है इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया गया है। जिसे आप 2TB तक एक्सपैंड कर सकते है।

Realme 12x 5G बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसे लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है रियलमी ने इस स्मार्टफोन में Lithium-ion Polymer की 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी है बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का सुपरवूक चार्जर दिया गया है जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज करेगा।

Realme 12x 5G Battry

Realme 12x 5G Offer Price

अगर आप भी एक बजट स्मार्टफोन की तलाश कर रहे है तो आपके लिए रियलमी यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 13,499 रुपये में मिल जायेगा अगर आप इस स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप अपना पुराना मोबाइल एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 8100 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।

यह भी पढ़े:- 108MP DSLR कैमरा वाला स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite पर 26% की बम्पर छूट

 

Leave a Comment