Primium Smartphone Realme GT 6 Price & Specification 120W का पावरफुल चार्जर वाला

Realme GT 6: अगर आप भी रियलमी कम्पनी दमदार फीचर वाला और बेहतरीन फोटोग्राफी करने के लिए कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 50MP का Samsung S5KJN5 सेंसर वाला कैमरा दिया है एवं 6.78 इंच का अल्ट्रा ब्राइट बड़ा डिस्प्ले दिया है चार्जिंग के लिए इसमें 120W का फास्ट चार्जर दिया है।

Realme GT 6 Specification

FeatureSpecification
Display Size6.78 inch
Resolution2780 x 1264
Refresh Rate120Hz
Operating SystemAndroid 15
Processor TypeSnapdragon 8s Gen 3
Internal Storage256 GB
RAM12 GB
Primary Camera50MP
Front Camera32MP
Charger120W
Battery5500 mAh

Realme GT 6 डिस्प्ले: रियलमी कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन 6.78 इंच का अल्ट्रा ब्राइट बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुसन 2780×1264 पिक्सेल का दिया गया है और रिफ्रेश रेट 120Hz हर्ट्ज का दिया गया है जिससे गेमिंग करने में बहोत ही स्मूद चलता है इसमें 6000 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया गया है प्रोटेक्शन इसमें GGV2 का दिया है।

Realme GT 6 कैमरा: इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी करने के लिए कंपनी ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का Sony LYT-808 का ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन फीचर के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा इसका 8MP का Sony IMX355 सेंसर वाला दिया एवं तीसरा 50MP का Samsung S5KJN5 सेंसर वाला दिया है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का Sony IMX615 सेंसर वाला दिया गया है।

Realme GT 6 परफॉरमेंस: बेहतरीन परफॉरमेंस के इसमें Snapdragon 8s Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 पर कार्य करता है रैम इसमें 8GB/12GB/16GB का दिया गया है एवं स्टोरेज 256GB और 512GB का दिया गया है जिससे इसका परफॉरमेंस बहोत तेज है।

Realme GT 6 बैटरी: गेमिंग और स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी का दमदार होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है रियलमी कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ इसमें 120W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

Realme GT 6 Price In India

रियलमी इस प्रीमियम स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आपको यह फ्लिपकार्ट पर 42999 रूपये में मिल जायेगा यदि आप इसे इन्सटॉलमेंट में लेना चाहते है तो आपको यह 4,778 रुपये महीने की EMI पर मिल जायेगा या फिर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है आपको इसमें 24700 तक एक्सचेंज ऑफर मिल जायेगा।

यह भी पढ़े:- Realme 70 Turbo 5G Smartphone Price & Specification घर ले जाये 5101 महीने की EMI पर

Leave a Comment