POCO F7 Pro Launched In India 6000mAh बैटरी वाला पावरफुल स्मार्टफोन जाने स्पेसिफिकेशन

POCO F7 Pro: अगर आप एक नया पावरफुल स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपके के लिए पोको का F7 Pro के बारे में बताने वाले है इसमें 50MP का ड्यूल कैमरा का सेटअप दिया गया है IP68 की डस्ट एंड वाटर रेटिंग दी गई है इसके अधिक स्पेसिफिकेशन निचे दी गयी है।

POCO F7 Pro Specification 

SpecificationDetails
Display6.67 inch
Resolution3200*1440
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3
Refresh Rate120Hz
Storage & RAM12GB + 256GB
Main Camera50MP
Front Camera20MP
Battery & Charging6000mAh, 90W

POCO F7 Pro डिस्प्ले: पोको ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का WQHD+ अमोलेड डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 3200×1440 पिक्सेल का दिया गया है रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जिससे स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग करने में बहोत ही स्मूद चलता है पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स का दिया है Corning Gorilla Glass 7i का प्रोटेक्शन दिया गया है।

POCO F7 Pro कैमरा:  फोटोग्राफी करने के पोको ने इसमें दो रिएर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का Light Fusion 800 इमेज सेंसर के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा इसका 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

POCO F7 Pro परफॉरमेंस: पावरफुल परफॉरमेंस के लिए पोको ने इसमें Snapdragon 8 Gen 3 दमदार प्रोसेसर दिया है ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें Android 15 पर कार्य करता है रैम और स्टोरेज इसमें 12GB व 256GB का दिया गया है साथ ही डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

POCO F7 Pro बैटरी: एक अच्छे और पावरफुल स्मार्टफोन के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है पोको ने इसमें 6000mAh की बैटरी दी है व चार्जिंग के लिए इसमें 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया है जिससे मात्र 37 मिनट में बैटरी को 100% चार्ज करेगा।

POCO F7 Pro Price In India 

अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आप इसे पोको के ऑफिसियल वेबसाइट से खरीद सकते है इसकी कीमत इंडिया में 42990 रुपये रखी गयी है इसकी और अपडेट आने पर आपको अपडेट कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़े:- POCO F6 Price & Specification 20MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन में 11000 की बम्पर छूट

Leave a Comment