POCO F6 Price & Specification 20MP सेल्फी कैमरा वाले स्मार्टफोन में 11000 की बम्पर छूट

POCO F6: एक बजट स्मार्टफोन लेने की सोच रहे तो आपको पोको के F6 के बारे में बताने वाले है इसमें फोटोग्राफी के लिए 50MP का रियर कैमरा का सेटअप दिया है स्टोरेज इसमें 8GB व 256GB का दिया गया है प्रोसेसर इसमें Snapdragon 8s Gen3 का दिया गया है।

POCO F6 Full Specification 

SpecificationDetails
Display Size6.67 inch
Resolution2712 x 1220
Operating SystemAndroid 14
Processor BrandSnapdragon 8s Gen3
Internal Storage256 GB
RAM8 GB
Primary Camera50MP
Front Camera20MP
Battery5000 mAh
Charger90W

POCO F6 डिस्प्ले: पोको ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5K Flow AMOLED Dot Display दिया है जिसका रेसोलुशन 2712×1220 पिक्सेल के साथ आता है रिफ्रेश रेट 120Hz के साथ आता है जिससे स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग करने में बहोत ही स्मूद चलता है पीक ब्राइटनेस 2400 निट्स का दिया है साथ ही Corning Gorilla Glass Victus के साथ आता है।

POCO F6 कैमरा: बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रिएर कैमरा का सेटअप दिया गया है पहला कैमरा इसका 50MP का Sony IMX882 लेंस और OIS फीचर के साथ दिया गया है दूसरा कैमरा 8MP का दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

POCO F6 परफॉरमेंस: इसमें Flagship Snapdragon 8s Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर कार्य करता है रैम इसमें 8GB व 12GB का दिया गया है स्टोरेज इसमें 256GB व 512GB का दिया गया है साथ ही इसमें Qualcomm AI Engine भी दिया गया है।

POCO F6 बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी बैकअप का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है पोको ने इसमें 5000mAh की बैटरी दी है व चार्जिंग के लिए 90W का फ़ास्ट चार्जर दिया है।

POCO F6 Price In India 

अगर आप पोको के इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आपको यह फ्लिपकार्ट पर 32% की छूट के साथ मात्र 22999 रुपये में मिल रहा है यदि आप इसे खरीदते समय अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 13350 तक की छूट मिल जाएगी और आप इसे नो कॉस्ट EMI 3,834 रुपये में ले सकते है।

यह भी पढ़े:- OPPO Reno 13 Price & Full Specification फोटोग्राफी के लिए 3 कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन

Leave a Comment