POCO C75 5G Launch Date, Specifications साल के अंत में लॉन्च होने वाला पोको का बजट स्मार्टफोन जाने डिटेल्स

POCO C75 5G को लेकर खबरे सामने आ रही है की इस स्मार्टफोन को भी पोको M7 के साथ लॉन्च जायेगा इस स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट लॉन्च कर दिया है ग्लोबल मार्केट के इस स्मार्टफोन में Helio G81-Ultra का प्रोसेसर दिया है वही इसे इंडिया में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन में Snapdragan 4s Gen 2 का प्रोसेसर के साथ लांच किया जायेगा यह इंडिया में लॉन्च होने वाला बजट स्मार्टफोन होगा।

POCO C75 5G Specifications

साल के अंत में लॉन्च होने वाला यह पोको का भारत में सबसे सस्ता बजट स्मार्टफोन होने वाला है इसमें 6.88 इंच की डिस्प्ले होने की असंका जताई जा रही है बैटरी बैकअप के लिए इसमें 5,160mAh बैटरी दी गयी है जिससे स्मार्टफोन को और पावरफुल बनता है फोटोग्राफी के लिए इसमें तीन रियर कैमरा दिया गया है।

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorSide Fingerprint Sensor
Display6.88-inch LCD, 720 × 1640 px
PPI260 ppi
Brightness600 nits
Refresh Rate120 Hz
Camera (Rear)50 MP Dual, 1080p FHD Video
Camera (Front)5 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 4s Gen2
Processor2 GHz, Octa-core
RAM4 GB + 4 GB Virtual RAM
Storage64 GB, expandable up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Battery5160 mAh, 18W Fast Charging

POCO C75 5G डिस्प्ले: पोको ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.88 इंच का बड़ा HD+ डिस्प्ले के साथ आता है जो एक बजट स्मार्टफोन के लिए बहोत ही अच्छा होने वाला है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हर्ट्ज का दिया जाने की खबरे है जिससे स्क्रॉलिंग, मल्टीटास्किंग और गेमिंग करने में बेहद ही स्मूथ चलेगा।

POCO C75 5G Disply

POCO C75 5G कैमरा:  पोको सी-75 में तीन रियर कैमरा सेटअप होने की उम्मीद जताई जा रही फ्लिपकार्ट में माइक्रो पेज लाइव में टीज किया गया है इस सेगमेंट में पहला कैमरा 50MP Sony का कैमरा मिलने वाला है इसका दूसरा कैमरा 2MPका माइक्रो कैमरा और तीसर कैमरा 5MP का दिया गया है सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा दिया गया है।

POCO C75 5G रैम और स्टोरेज: बेहतर फोन और परफॉरमेंस के लिए उसमे रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरूरी तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है पोको ने अपने इस स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया है साथ ही इसमें 4GB का टर्बो रैम दिया गया है इसके स्टोरेज को 1TB एक्सपैंड किया जा सकता है।

POCO C75 5G बैटरी: स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसमे बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसे ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है पोको ने इसमें 5,160mAh की बड़ी बैटरी होने की उम्मीद है वही इसको चार्ज करने के लिए 18W का फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज करेगा।

POCO C75 5G Launch Date in India

साल के अंत में लॉन्च होने वाला यह स्मार्टफोन इंडियन यूजर के बजट आने वाला है इसमें Snapdragan 4s Gen 2 का प्रोसेसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप जिसमे Sony के सेंसर के साथ दिया गया है एवं इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है जिससे गेमिंग करने में बेहद ही स्मूद चलेगा इसका इंडिया में प्राइस लगभग 9000 रुपये होने वाली है जिसकी सेल फ्लिपकार्ट से 17 दिसम्बर से स्टार्ट होगी।

यह भी पढ़े:- POCO M7 Pro 5G Launch Date, Specification & Price In India साल के अंत लांच होने वाला है धमाकेदार फोन कीमत बस इतनी

 

 

Leave a Comment