OPPO Reno13 Price & Specifications 50MP सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन में 4000 रुपये की छूट

OPPO Reno13: पावरफुल प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आपको एक ओप्पो का रेनो 13 बहोत ही शानदार रहेगा इस स्मार्टफोन में मेमोरीज को कैप्चर करने के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 8350 का दिया गया है वही इसमें अमोलेड डिस्प्ले दिया गया है जो Corning Gorilla Glass 7i का दिया गया है।

OPPO Reno13 Specification

FeatureSpecification
Display Size6.59 inch
Resolution2760 x 1256
Operating SystemAndroid 15
ProcessorMediaTek Dimensity 8350
Internal Storage128 GB
RAM8 GB
Primary Camera50 MP
Front Camera50 MP
Battery5600mAh
Refresh rtae120Hz
Charging80W SUPERVOOC

OPPO Reno13 डिस्प्ले: ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन में अमोलेड डिस्प्ले 6.59 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है इसका रेसोलुशन 2760×1256 पिक्सेल का दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिससे गेमिंग करने हुए मल्टीटास्किंग करने में बहोत ही स्मूद चलता है पीक ब्राइटनेस इसमें 1200 निट्स का दिया है प्रोटेक्शन इसमें
Corning Gorilla Glass 7i का दिया गया है।

OPPO Reno13 कैमरा: फोटोग्राफी के लिए ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है जो इसका पहला कैमरा इसका वाइड एंगल 50MP का दिया है दूसरा कैमरा इसका अल्ट्रा वाइड 8MP का दिया है तीसरा कैमरा इसका 2MP का मोनोक्रोम दिया है वही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का पावरफुल कैमरा दिया है।

OPPO Reno13 परफॉरमेंस: प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 8350 का दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 15.0 का दिया है यह Android 15 पर कार्य करता है एप्प इंस्टॉल करने के लिये इसमें 8GB और 12GB का रैम दिया गया है वही स्टोरेज इसमें 128GB और 256GB का दिया गया है।

OPPO Reno13 बैटरी: बेहतरीन फोन के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है ओप्पो ने इसमें 5600mAh की पावरफुल बैटरी दी है एवं चार्जिंग के लिए इसमें 80W का फास्ट चार्जर दिया है मात्र 48 मिनट में बैटरी को 100% चार्ज कर सकता है।

OPPO Reno13 Price In India

अगर आपने ओप्पो के इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 4000 की छूट पर 37,999 रुपये में मिल जायेगा यदि आप इस स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 2000 की एक्स्ट्रा छूट मिल जाएगी या फिर आप इसे खरीदते समय अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 26650 तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जायेगा।

यह भी पढ़े:- OnePlus Nord 4 5G Price & Specification 28 मिनट में 100% चार्ज करने वाला स्मार्टफोन

Leave a Comment