Oppo का नया स्मार्टफोन Oppo Find X8 सीरीज Launch Date In India

Oppo Find X8 ओप्पो का नया स्मार्टफोन ओप्पो फाइंड एक्स8 ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो को चाइना में लॉन्च कर दिया गया है जिसमे 12GB और 16GB रैम का स्पेस दिया गया है 12GB रैम के स्मार्टफोन की कीमत 49,500 रुपये से लेकर 64,900 रूपये तक रखी गयी है Oppo Find X8 को इंडिया मार्किट में भी जल्द ही लांच किया जायेगा

Oppo Find X8 स्पेसिफिकेशन्स

ओप्पो के स्मार्टफोन में डिस्प्ले सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास दिया गया है इस स्मार्टफ़ोन को वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ के लिए IP68 की रेटिंग मिली है मोबाइल का डिस्प्ले साइज 6.59 इंच का है इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 दिया गया है साथ ही इसमें 16GB का रैम और 1TB का स्टोरेज देखने को मिलता है इसमें 50MP के ट्रिपल रिअर कैमरा भी गया है 80W का वायर्ड फ़ास्ट चार्जर भी दिया हैं।

FeatureSpecification
Display6.59-inch
ProcessorMediaTek Dimensity 9400
Front Camera32MP
Rear Camera50MP + 50MP + 50MP
RAM12GB
Storage256GB
Battery Capacity5630mAh
OSAndroid 15
IP RatingIP69
Fast Charging80W Fast Charging
Protection TypeGorilla Glass Victus 2
Resolution1256×2760 pixels

Oppo Find X8 डिस्प्ले

ओप्पो फाइंड एक्स8 में 6.59 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ डिस्प्ले की ब्राइटनेस 800 निट्स के साथ 1B रंग का विज़ुअल देता है Dolby Vision और HDR10+ के साथ पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स तक है इसमें 1256 x 2760 पिक्सल का रेजोल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है।

Oppo Find X8 कैमरा

ओप्पो के इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रिअर कैमरा मिलते है जिसमे पहला कैमरा 50MP का वाइड लेंस के आता है वही दूसरा कैमरा भी 50MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ आता है तीसरा कैमरा भी 50MP का अल्ट्रावाइड लेंस के साथ 120 डिग्री एंगल को कैप्चर करता है इस फ़ोन में एक्स्ट्रा फीचर में Hasselblad Color Calibration के साथ LED फ्लैश और HDR पैनारोमा भी दिया गया है विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए 4k तक सपोर्ट मिलता हैं

सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का वाइड लेंस का कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें पैनारोमा का भी ऑप्शन भी मिलता है 4K का रिकॉर्डिंग भी सपोर्ट करता है

Oppo Find X8 रैम और स्टोरेज

मोबाइल को अधिक समय तक चलाने एवं मेमोरिस को सेव रखने के लिए रैम और स्टोरेज होना बहोत जरूरी है ओप्पो के इस स्मार्टफोन में 16GB रैम और 1TB तक स्टोरेज दिया गया है इस मोबाइल में कार्ड स्लॉट की जगह नहीं दी गई है।

Oppo Find X8 बैटरी

बेहतर फोन के लिए रैम और स्टोरेज का होना बहोत जरूरी है तभी मोबाइल को लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है इसलिए ओप्पो के इस स्मार्ट फ़ोन में 5630 mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 80W का वायर्ड सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है साथ में 50W का वायरलेस चार्जर भी दिया गया है।

Oppo Find X8 Launch Date in India

ओप्पो कम्पनी ने अपने नए फ़ोन OPPO Find X8 के बारे में अपने ऑफिसियल साइट में OPPO Find X8 Magic Box टैगलाइन के साथ इंडियन यूजर को टीज किया जिसमें इस स्मार्टफोन को पसंद करने वालो को उपहार एवं इनाम दिए जा रहे ओप्पो ने अभी लांच डेट की जानकारी नहीं दी है अनुमान लगाया जा रहा है की 11 नवम्बर को लांच डेट की जानकारी अनाउन्स कर सकती है लेटेस्ट जानकारी के लिए नोटिफिकेशन ALLOW करें।

Read More

Tecno Pova 5 Pro: 50MP का दमदार कैमरा, 5000 MAh की बैटरी 30 मिनट में 100% चार्ज वाला मात्र ₹ 563 EMI

iQOO 13 साल के अंत में लांच हो 6150 mAh की बैटरी, Snapdragon 8 Elite पावरफुल प्रोसेसर के साथ

200MP Camera Samsung Galaxy S25 Ultra: Release Date & Full Specifications

 

Leave a Comment