OPPO K12x 5G: अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो ओप्पो ने अपना एक नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन K12x 5G को अगस्त में लॉन्च किया था इस समय इस स्मार्टफोन में ऑफर में 23% की छूट चल रही है जिसकी कीमत 12999 रुपये है इस स्मार्टफोन में 45W का सुपरवूक चार्जर दिया गया है इसमें प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6300 का दिया गया है।
OPPO K12x 5G Specification
Specification | Details |
---|---|
Display Size | 6.67 inch |
Resolution | 1604 x 720 Pixels |
Operating System | Android 14 |
Processor Type | Mediatek Dimensity 6300 |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 6 GB |
Primary Camera | 32 MP |
Front Camera | 8 MP |
Charging Speed | 45W |
OPPO K12x 5G डिस्प्ले: ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का HD डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 1604×720 पिक्सेल का दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने में बेहद ही तेज चलता है स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 89.90% का दिया गया है इसका पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स का दिया जिससे धूप आसानी से देखा जा सकता है।
OPPO K12x 5G कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है पहला कैमरा इसका 32MP का अल्ट्रा क्लियर मेंन कैमरा है जिससे 76 डिग्री का फिल्ड ऑफ़ व्यू से कैप्चर किया जा सकता है इसका दूसरा कैमरा 2MP का पोट्रेट सेंसर के साथ दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
OPPO K12x 5G परफॉरमेंस: ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें Android 14 पर काम करता है प्रोसेसर Mediatek Dimensity 6300 का दिया गया है जो Octa Core के साथ आता है रैम और स्टोरेज इसमें दो वैरियंट में आते है 6GB और 8GB वही इसका स्टोरेज 128GB और 256GB का दिया गया है।
OPPO K12x 5G बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है ओप्पो ने अपने इस स्मार्टफोन में 5100mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W का सुपरवूक चार्जर दिया है जिससे इसको 50% मात्र 30 मिनट में चार्ज कर सकता है।
OPPO K12x 5G Offer & Price
अगर आप इस स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 23% की छूट के साथ मात्र 12999 रुपये में मिल जायेगा या फिर आप इसको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप इसे आर्डर करते समय अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 7950 रुपये तक की छूट मिल जाएगी।
यह भी पढ़े:- Motorola g45 5G Price In India & Specification 16MP सेल्फी कैमरा के साथ मात्र 10999 रुपये में