फिर से सस्ता हुआ OPPO F27 5G Smartphone जाने Price & Specification

OPPO F27 5G: एक नया बजट स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपको ओप्पो कम्पनी के F27 के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है चार्जिंग के इसमें 45W का सुपरवूक चार्जर दिया गया है प्रोसेसर इसमें Mediatek Dimensity 6300 का दिया गया है यह दो कलर ऑप्शन के साथ Emerald Green, Amber Orange के साथ आता है।

OPPO F27 5G Specification

FeatureSpecification
Display Size6.67 inch
Resolution2400×1080
Refresh Rate120Hz
Operating SystemAndroid 14
Processor BrandMediatek
Processor TypeDimensity 6300
Internal Storage256 GB
RAM8 GB
Primary Camera50MP
Front Camera32MP
Battery5000mAh
Charger45W

OPPO F27 5G डिस्प्ले: ओप्पो ने इसमें 6.67 इंच का फुल HD+ Flat Oled डिस्प्ले दिया है रेसोलुशन इसका 2400×1080 पिक्सेल का दिया गया है एवं ओप्पो ने इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया है जिससे इसमें गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने में बजट ही स्मूद चलता है एवं टच सैंपलिंग रेट 240Hz का दिया है पीक ब्राइटनेस इसमें 2100 का दिया गया है।

OPPO F27 5G कैमरा: सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP Sony IMX615 का फ्रंट कैमरा दिया गया है वही इसमें दो रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है पहला कैमरा इसका 50MP का Omnivision OV50D सेंसर का दिया गया है दूसरा कैमरा इसका 2MP का पोट्रैट कैमरा दिया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें HD+ की दी गयी है।

OPPO F27 5G परफॉरमेंस: ओप्पो ने इसके बेस्ट परफॉरमेंस के लिए इसमें Mediatek Dimensity 6300 पावरफूल प्रोसेसर दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम ColorOS 14.0 का Android 14 पर कार्य करता है रैम और स्टोरेज इसमें 8GB+128GB और 8GB+256GB का दिया गया है।

OPPO F27 5G बैटरी: ज्यादा समय तक गेमिंग करने और स्मार्टफोन को ज्यादा समय उपयोग करने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी और चार्जिंग के लिए इसमें 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे 71 मिनट में बैटरी को 100% चार्ज कर सकता है।

OPPO F27 5G Price In India 

ओप्पो के इस बजट स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आपको यह फ्लिपकार्ट में 20% की छूट के साथ मात्र 22,999 रुपये में मिल जायेगा यदि आप इसे एक्सिस बैंक के क्रेडिट से खरीदते है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जायेगी या फिर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 14500 तक की छूट मिल जाएगी।

यह भी पढ़े:- Samsung Galaxy M35 5G Smartphone Launched In India लेने से पहले जाने कीमत

Leave a Comment