OnePlus Nord 4 5G Price & Specification 28 मिनट में 100% चार्ज करने वाला स्मार्टफोन

OnePlus Nord 4 5G: बेस्ट प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपको एक वनप्लस के नोर्ड 4 के बारे में बताने वाले है कम्पनी ने इसमें Snapdragon 7 Plus Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर दिया है एवं चार्जिंग के लिए इसमें 100W का सुपरवूक चार्जर दिया है जिससे मात्र 28 मिनट में बैटरी को 100% चार्ज कर सकता है।

OnePlus Nord 4 5G Specification

FeatureDetails
Display Size17.12 cm (6.74 inch)
Resolution2772 x 1240
Internal Storage256 GB
RAM8 GB
ProcessorSnapdragon 7 Plus Gen 3
Wide Camera SensorSony LYTIA
Front Camera SensorSony
Rear Camera50
Front Camera16
Refresh Rate120 Hz
Battery Capacity5,500
Charging100W SUPERVOOC

OnePlus Nord 4 5G डिस्प्ले: वनप्लस कम्पनी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.74 इंच का अमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया है एवं इसका रेसोलुशन 2772×1240 पिक्सेल का दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है साथ ही इसमें स्क्रीन कलर मोड, स्क्रीन कलर टेम्परेचर, आई कम्फर्ट, बेडटाइम मोड, डार्क मोड, ऑटो ब्राइटनेस के फीचर दिए गए है इसका पीक ब्राइटनेस 2150 निट्स का दिया गया है।

OnePlus Nord 4 5G कैमरा: इसमें फोटोग्राफी के लिए वन प्लस कम्पनी ने इसमें दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का Sony LYTIA सेंसर का दिया गया है दूसरा कैमरा इसका अल्ट्रा वाइड 8MP का दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

OnePlus Nord 4 5G परफॉरमेंस: इसमें Snapdragon 7 Plus Gen 3 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम OxygenOS 14.1 का दिया है जो Android 14 पर कार्य करता है रैम इसमें 8GB और 12GB का दिया गया है एवं स्टोरेज 128GB व 256GB का दिया गया है।

OnePlus Nord 4 5G बैटरी: स्मार्टफोन में पावरफुल बैटरी का होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है वनप्लस ने अपने इस स्मार्टफोन में 5500mAh की दमदार बैटरी दी है व इसका चार्ज करने के लिए 100W का सुपरवूक चार्जर दिया है जिससे मात्र 28 मिनट में बैटरी को 100% चार्ज कर सकता है।

OnePlus Nord 4 5G Price In India 

अगर आपने इस प्रीमियम फीचर वाले स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको यह स्मार्टफ़ोन फ्लिपकार्ट पर 1506 रूपये की छूट पर 30990 रुपये में मिल जायेगा यदि आप इसको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिल जायेगा या फिर आप इसे नो कॉस्ट EMI 10330 रूपये महीने में खरीद सकते है।

यह भी पढ़े:- Realme 13 Plus Price & Specification 26GB रैम वाला स्मार्टफोन में 6000 हजार की छूट

Leave a Comment