OnePlus 13 5G Mobile: आजकल स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ने अपने नए नए मोबाइल फ़ोन मार्किट में लगातार लांच कर रही है वन प्लस ने भी अपना नया फ़ोन One Plus 13 5G Mobile को लॉन्च किया है इस स्मार्टफोन में 100W का सुपर फ़ास्ट चार्जर के साथ 6000 mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है कैमरा इसमें चार मिलता है 50MP का बैक साइड और एक फ्रंट कैमरा 32MP का कैमरा मिलता है इसका प्रोसेसर सबसे पावरफुल Snapdragon 8 Elite है और 12GB रैम एंड 256GB स्टोरेज के साथ मिलता है अधिक जानकारी के लिए ब्लॉग में बने रहे.
OnePlus 13 5G Mobile Specifications
One Plus 13 5G Mobile जब कोई मोबाइल लॉन्च होने की जानकारी आती है तो लोग उसके बारे में जानने के लिए बेताब रहते है वन प्लस के इस मोबाइल प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 एलीट है इसके मॉडल की बात करे तो इसका मॉडल 13 है इस मोबाइल का डाइमेंशन्स 162.90 x 76.50 x 8.90 के साथ स्मार्टफोन का वजन 210 ग्राम है आईपी रेटिंग IP69 और यह मोबाइल आपको 3 कलर में मिलने वाला है अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे
OnePlus 13 5G Mobile Display
OnePlus 13 5G Mobile: इस फोन का डिस्प्ले साइज 6.82 इंच का बड़ा डिस्प्ले होने वाला है इसका डिस्प्ले रेसोलुशन 1440×3168 pixels का और 120 Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है इसका पिक्सेल पर इंच (PPI) 510 है जो डिस्प्ले को हर कंडीशन से बेहतर बनता है जिनको गेमिंग पसंद है उनके लिए यह मोबाइल परफेक्ट होने वाला है क्युकी इसमें गेमिंग के लिए बिग स्क्रीन मिलने वाला है
OnePlus 13 5G Mobile Camera
OnePlus 13 5G Mobile: सेल्फी के ज़माने में लोग जब मोबाइल लेने जाते है तो पहले कैमरे की बात करते है इस मोबाइल में चार जबर्दस्त कैमरे मिलने वाले है पहला कैमरा 50-megapixel (f/1.6) का है वही दूसरा कैमरा Telephoto जो 120 डिग्री का field-of-view कैप्चर करने वाला है साथ 50MP के साथ 3x का ज़ूम रेंज 73MM का मिलने वाला है अब बात आती है सेल्फी की तो सेल्फी के लिए इसमें 32-megapixel (f/2.4) का मिल रहा जिससे सेल्फी जबरदस्त आने वाली है
OnePlus 13 5G Mobile Ram & Storage
OnePlus 13 5G Mobile: स्मार्टफोन को बेहतर चलाने मेमोरीज को सेव रखने के लिए पावरफुल रैम और स्टोरेज का होना बहुत जरुरी है इस मोबाइल में सबसे पावरफुल इसका प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite है वन प्लस ने कस्टमर्स के रेक्विरमेंट को ध्यान में रखते हुए इस स्मार्टफोन में 12GB का रैम और 256GB का स्टोरेज दिया है.
OnePlus 13 5G Mobile Battery
बेहतर मोबाइल फ़ोन के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी मोबाइल को लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है वन प्लस के इस मोबाइल में 6000 mAh की बैटरी दी गयी है साथ ही इसमें चार्जिंग के लिए 100 Watt का सुपर फ़ास्ट चार्जर दिया गया है 50 Watt का वायरलेस चार्जर भी गया है
OnePlus 13 5G Mobile Launch Date in India
OnePlus 13 5G Mobile: जब कोई पावरफुल स्मार्टफोन लॉन्च होता है तो उसके लिए यूजर को इंतजार करना पड़ता है OnePlus 13 चाइना में 31st October 2024 लॉन्च हो गया है 12 GB+256 GB का इंडियन रुपये Rs 53,100 तथा 24 GB+1 TB का प्राइस Rs 70,900 है इंडियन यूजर का इस मोबाइल का बेसब्री से इंतजार है
अभी इस मोबाइल के बारे में कोई ऑफिसियल जानकारी नहीं आयी की यह मोबाइल इंडिया कब लांच होगा इसका कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है चुकी यह मोबाइल ग्लोबल मार्किट में उपलब्ध है इंडियन मोबाइल यूजर को इस मोबाइल OnePlus 13 5G Mobile का इंतजार है जैसे ही इसकी कोई भी जानकारी आती है तो सबसे पहले आपको अपडेट करेंगे।
Read More
शाओमी का नया स्मार्टफोन Xiaomi 15 Pro अपने नए लुक के साथ Launch Date In India