Nothing Phone 3a: आपके बजट में 65W चार्जर के साथ लॉन्च Launch Date In India

Nothing Phone 3a: जब भी कोई नया बजट मोबाइल स्मार्टफोन मार्केट में आने की खबर आती है तो बाजार में हलचल सी होने लगती है नथिंग का स्मार्टफोन अपने अलग परफॉरमेंस के लिए जाना जाता है चाहे नथिंग का डिज़ाइन परफॉर्मेस कैमरा या सॉफ्टवेयर सबका अलग ही एक्सपीरियन्स मिलता है तो चलिए इसके अधिक स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।

Nothing Phone 3a Specifications

नथिंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का Full HD+ का अमोलेड डिस्प्ले दिया है साथ ही इसमें Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3 चिपसेट के साथ ओक्टा कोर प्रोसेसर देखने को मिलता है इसमें रैम 8GB और स्टोरेज 256GB मिलने की अफवाह है फोटोग्राफी के लिए इसमें 3 कैमरा का सेटअप दिया गया है फ़ोन को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है।

FeatureDetails
Operating SystemAndroid v14
Fingerprint SensorIn Display Fingerprint Sensor
Display Size6.72 inch, AMOLED Screen
Display Resolution1084 x 2728 pixels
Pixel Density437 ppi
PWM Frequency2160Hz
Contrast Ratio5,000,000:1
Peak Brightness1300 Nits
Outdoor Brightness1800 Nits
Typical Brightness1600 Nits
Always On DisplayYes
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass Victus
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling Rate360Hz
Display TypePunch Hole Display
Rear Camera64 MP + 50 MP Dual with OIS
Video Recording4K @ 30fps UHD
Front Camera32 MP
ChipsetQualcomm Snapdragon 7+ Gen3
ProcessorOcta Core Processor
RAM8 GB
Internal Storage128 GB
Expandable StorageNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.4, WiFi, NFC, USB-C v2.0
Battery5000 mAh
Fast Charging65W Fast Charging
Reverse Charging5W Reverse Charging

Nothing Phone 3a Display

नथिंग के इस स्मार्टफोन 6.5 इंच का Full HD+ का अमोलेड का डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 1084×2728 पिक्सेल के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है 1300 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है जिससे डिस्प्ले को स्पस्ट देखा जा सकता है साथ ही प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus लगाया गया है।

Nothing Phone 3a Camera

इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है पहला कैमरा 64MP का कैमरा OIS के साथ दिया गया है वही दूसरा कैमरा भी 50MP का दिया गया है एवं वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 4k का सपोर्ट मिलता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Nothing Phone 3a Ram & Storage

नथिंग ने अपने इस स्मार्टफोन में मोबाइल के बेहतर परफॉरमेंस के लिए 8GB का रैम और फोटोज और वीडियोज को सेव रखने के लिए 256 GB का स्टोरेज दिया है इसमें कार्ड स्लॉट की जगह नहीं दी गयी है।

Nothing Phone 3a Battery

मोबाइल को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी होता है इसलिए नथिंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी दी गयी है और बैटरी को जल्दी चार्जिंग के लिए 65W का सुपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है जिससे मोबाइल को जल्दी चार्ज किया जा सके वही दूसरे मोबाइल को चार्ज करने के लिए 5W रिवर्स चर्जिंग का ऑप्शन दिया गया है।

Nothing Phone 3a Launch Date in India

नथिंग कम्पनी ने कोई ऑफिसियल जानकारी Nothing Phone 3a के बारे में नहीं दी है की इस स्मार्टफोन को कब लॉन्च किया जायेगा सिर्फ अफवाह है की की इस स्मार्टफोन को जनवरी 2025 में लॉन्च किया जायेगा अफवाह में इस स्मार्टफोन का प्राइज स्मार्टप्रिक्स के अनुसार ₹27,990 का अनुमान लगाया जा रहा है।

Read More

मात्र ₹9,999 में SAMSUNG Galaxy A14 5G 50MP का कैमरा 5000 mAh दमदार बैटरी के साथ

 

Leave a Comment