Motorola g45 5G: अगर आप भी एक बेहतरीन बजट स्मार्टफोन की तलाश में है तो आपके मोटोरोला का g45 बेहतरीन ऑप्शन रहेगा क्युकि इस स्मार्टफोन में 6.5 इन्च का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है प्रोसेसर इसमें Qualcomm SD 6s Gen 3 का दिया गया है जो इसके परफॉरमेंस को दमदार बनाता है साथ ही फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है।
Motorola g45 5G Specification
| Specification | Details |
|---|---|
| Display Size | 16.51 cm (6.5 inch) |
| Resolution | 1600 x 720 Pixels |
| Operating System | Android 14 |
| Processor Type | Snapdragon 6s Gen 3 |
| Internal Storage | 128 GB |
| RAM | 4 GB |
| Primary Camera | 50MP + 2MP |
| Secondary Camera | 50MP + 2MP |
| Front Camera | 16MP |
| Battery Size | 5000mAh |
| Charging | 18W |
Motorola g45 5G डिस्प्ले: मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD HD+ का बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 1600×720 पिक्सेल का दिया गया है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जिससे गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने में बेहद ही स्मूद चलता है इसका स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 85% का दिया गया है वही इसका आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 का दिया गया है।
Motorola g45 5G कैमरा: फोटोग्राफी के लिए मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP Quad Pixel टेक्नोलॉजी दिया गया है इसका दूसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है ड्यूल कैप्चर, स्पॉट कलर, टाइमलैप्स, मैक्रो, स्लो मोशन, नाइट विजन, पोर्ट्रेट, लाइव फिल्टर का फीचर दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP दिया गया है।

Motorola g45 5G परफॉरमेंस: इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 दिया गया है प्रोसेसर इसमें Qualcomm SD 6s Gen 3 का दमदार प्रोसेसर दिया गया है साथ ही इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट रीडर और फेस लॉक दिया गया है रैम और स्टोरेज इसमें 4GB और 128GB का दिया गया है इसके स्टोरेज को 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
Motorola g45 5G बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए उसका बैटरी का पॉवरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है मोटोरोला ने अपने इस समाट्फोनेर में 5000mAh की दमदार बैटरी दी है चार्जिंग के लिए 18W का फास्ट चार्जर दिया है।
Motorola g45 5G Offer & Price
अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 15% की छूट के साथ मात्र 10999 रुपये में मिल जायेगा या फिर आप इसको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप इसको नो कॉस्ट EMI ₹1,834 महीने में खरीद सकते है और इसको आर्डर करते समय अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते है तो इसमें आपको 7500 रुपये का छूट मिल जाएगी।
यह भी पढ़े:- Vivo T3 5G Price In India & Specification प्रोसेसर Dimensity 7200 के साथ मात्र 20499 रुपये में
