Motorola Edge 50 Fusion Specification दमदार प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2 के साथ

Motorola Edge 50 Fusion: एक ऐसे ज़माने की शुरुआत हो चुकी है की चाहे वो छोटा बच्चा हो या बड़ा व्यक्ति सभी शौकीन है स्मार्टफोन के अगर आप भी नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपके लिए मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Edge 50 Fusion बेहतरीन ऑप्शन रहेगा क्युकी इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग Android 14 के साथ इसका प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2 का दिया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion Specification

मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 का दमदार प्रोसेसर दिया है जो Android 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ मिलता है चार्जिंग के लिए इसमें 68W का फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे स्मार्टफोन को कम समय में जल्दी चार्ज किया जा सकता है एवं pOLED Endless Edge का डिस्प्ले दिया गया है जिसका साइज 6.67 इंच का है।

SpecificationDetails
Operating SystemAndroid™ 14
ProcessorQualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2
Memory (RAM)8GB
Storage128GB
Battery Size5000mAh
ChargingTurboPower™ 68W
Display Size169.4mm (6.67″)
Display ResolutionFull HD+ (2400 x 1080p)
Display ProtectionCorning Glass 5
Rear Main Camera50MP Sony Lytia 700C
Camera 213MP Ultrawide Angle
Front Camera32MP

Motorola Edge 50 Fusion Disply

इस स्मार्टफोन में मोटोरोला ने 6.67 इंच का pOLED Endless Edge का बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2400×1080 पिक्सेल का FHD+ डिस्प्ले दिया है वही इसका रिफ्रेश रेट 144Hz का दिया गया है जिससे स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग करने बेहद ही स्मूद चलता है इसका पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स का दिया गया है एवं प्रोटेक्शन के लिए Corning Glass 5 दिया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion Camera 

मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का Sony Lytia 700C सेंसर और Optical Image Stabilization के फीचर के साथ दिया गया है इसका दूसरा कैमरा 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा है जो 120 डिग्री के साथ आता है Full HD+ की वीडियो रिकॉर्डिंग दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इसमें 32MP का कैमरा Quad Pixel Technology के साथ दिया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion Performance

इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 के साथ इसका प्रोसेसर Qualcomm SM7435-AB Snapdragon 7s Gen 2 का दिया गया है जो 3 साल के सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आता है इसमें फिंगरप्रिंट लॉक डिस्प्ले में दिया गया है इसको Dolby Atmos का सर्टीफिकेशन्स भी दिया गया है इसमें रैम का दो ऑप्शन 8GB और 12GB का दिया गया है और स्टोरेज इसमे 128GB और 256GB का दिया गया है।

Motorola Edge 50 Fusion

Motorola Edge 50 Fusion Battery

स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसमे बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh पावरफुल बैटरी दी है चार्जिंग के लिए इसमें चार्जर TurboPower के साथ 68W का फ़ास्ट चार्जर दिया है जिसे मात्र 15 मिनट चार्ज करने से दिन भर उसे किया जा सकता है।

Motorola Edge 50 Fusion Offer & Price 

अगर आप यह स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 2 का प्रोसेसर के साथ फिंगरप्रिंट डिस्प्ले में दिया गया है 68W का टर्बो पावर के साथ पावर बैटरी भी दी गयी है टच सैंपलिंग रेट गेमिंग मोड में 360Hz हर्ट्ज का दिया है वही Aqua Touch 720Hz का दिया गया है।

इस स्मार्टफोन आप फ्लिपकार्ट से मात्र ₹22,999 में रूपये में खरीद सकते है अगर आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% का डिस्काउंट मिल जायेगा या फिर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 14500 तक एक्सचेंज ऑफर मिल जायेगा।

यह भी पढ़े:- Redmi Note 14 Pro 5G: Launch Date & Specification साल के अंत में 18 से ज्यादा AI फीचर्स वाला स्मार्टफोन

Leave a Comment