Motorola Edge 50 5G Specification 32MP दमदार सेल्फी कैमरा के साथ 4,500 रुपये महीने EMI पे

Motorola Edge 50 5G: टेक्नोलॉजी के दौर में हर एक इंसान के पास उसके हाथ में स्मार्टफोन है चाहे वो छोटा बच्चा हो या बड़ा इंसान अगर आप भी एक स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो आप के लिए मोटोरोला का एड्ज 50 बेहतरीन ऑप्शन रहेगा क्युकि इस स्मार्टफोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है Snapdragon 7 Gen 1 का पावरफुल प्रोसेसर दिया गया है।

Motorola Edge 50 5G Specification

मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 1.5K pOLED Endless Edge का बड़ा डिस्प्ले दिया है यह ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर काम करता है मेमोरीज को स्टोर करने के के लिए इसमें 256GB का स्टोरेज दिया गया है फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे पहला कैमरा 50MP का है साथ ही इसमें 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है।

FeatureSpecification
Operating SystemAndroid 14
ProcessorSnapdragon 7 Gen 1
Memory (RAM)8GB
Storage256GB
Display Size6.7 pOLED Display
Display ResolutionSuper HD+ (2712 x 1220)
Glass ProtectionCorning Gorilla 5
Rear Main Camera50MP
Front Camera32MP
Battery Size5000mAh
Charging68W TurboPower
Wireless Charging15W Wireless Charging

Motorola Edge 50 5G Disply

इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का Super HD+ 1.5K pOLED Endless Edge का डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2712×1220 पिक्सेल का दिया गया है एवं रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जिससे स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग कर में बेहद ही तेज चलता है टच सैंपलिंग रेट 360Hz का है अवं पीक ब्राइटनेस 1200 निट्स का दिया गया है एवं इसका स्क्रीन टू बॉडी रेसियो 93.35% का है।

Motorola Edge 50 5G Disply

Motorola Edge 50 5G Camera

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है इसमें पहला कैमरा 50MP का Ultra Pixel टेक्नोलॉजी के साथ OIS फीचर के साथ आता है वही इसका दूसरा कैमरा 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल 120 डिग्री के साथ दिया गया है

इसका तीसरा कैमरा 10MP का टेलीफोटो जो 3x जूम के साथ OIS फीचर के साथ दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए इसमें 4k का सपोर्ट दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का Quad Pixel टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है।

Motorola Edge 50 5G Performance

इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर काम करता है प्रोसेसर इसमें Snapdragon 7 Gen 1 का Accelerated Edition के साथ दिया गया है साथ ही On-screen fingerprint reader भी दिया गया है एप्प इंस्टॉल के लिए इसमें 8GB रैम दिया गया है साथ ही रैम को बूस्ट किया जा सकता है मेमोरीज सेव रखने के लिए इसमें 256GB का स्टोरेज दिया गया है।

Motorola Edge 50 5G Battery

स्मार्टफोन ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है उसको ज्यादा समय तक उपयोग सकता है मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh बड़ी बैटरी दी है इसको चार्ज करने के लिए वायर्ड 68W टर्बो पावर चार्जर दिया है साथ ही इसमें 15W का वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन दिया गया है।

Motorola Edge 50 5G Offer & Price 

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 32MP का दमदार कैमरा दिया गया है 6.67 इंच का 1.5K pOLED डिस्प्ले दिया है अगर आप यह स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आप को यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 18% की छूट के साथ मात्र 26999 रुपये में मिल जायेगा अगर आप इसको एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो इसमें आपको 5% की छूट मिल जाएगी या आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 18350 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जायेगा।

यह भी पढ़े:- POCO C55 Price In India & Specification 50MP के दो कैमरा के साथी मात्र 8499 रुपये में

Leave a Comment