लॉन्च होने वाला है Moto G75 5G स्मार्टफोन पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 3 के साथ

Moto G75 5G: मोटोरोला का नया स्मार्टफोन G75 को ग्लोबल मार्किट में लांच कर दिया है इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले दिया गया है इसमें फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है साथ ही इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है Snapdragon 6 Gen 3 का प्रोसेसर लगाया गया है इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है इसके अधिक स्पेसिफिकेशन में जानते है।

Moto G75 5G Specifications

मोटोरोला के Moto G75 5G में 6.78 का डिस्प्ले एवं Qualcomm Snapdragon का प्रोसेसर लगाया है इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android v14 दिया गया है और इसमें 8GB का रैम के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है एवं चार्जिंग के लिए 30W का फास्ट चार्जर भी दिया गया है अधिक स्पेसिफिकेशन निचे टेबल में दी गयी है।

SpecificationDetails
RAM8 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 6 Gen 3
Rear Camera50 MP + 8 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm) FHD+
Operating SystemAndroid v14
Resolution1080×2388 px (FHD+)
Refresh Rate120 Hz
WaterproofYes, Water-resistant, IP68
Fingerprint SensorYes

डिस्प्ले

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.78 का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1080×2388 पिक्सल FHD+ के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है 387 PPI डेन्सिटी के कारण इमेज और टेक्स्ट स्पस्ट दिखाई देते है प्रोटेक्शन के लिए मल्टी टच का सपोर्ट के साथ टच स्क्रीन की सुविधा दी गयी है।

कैमरा

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है पहला कैमरा 50MP का जिसमे Sony LYT 600 सेंसर का प्रयोग किया गया है दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगेल का कैमरा दिया गया हैँ मोबाइल के कैमरे से 4k की वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के फ्रंट में 16MP का कैमरा के साथ 4k तक वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया है।

Moto G75 5G Camera

रैम और स्टोरेज

मोबाइल के अच्छे परफॉरमेंस के लिए रैम और स्टोरेज पावरफुल होना बहोत जरुरी होता है मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 8GB रैम के साथ 256GB का स्टोरेज दिया गया है मोटो के इस मोबाइल का स्टोरेज 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

बैटरी

मोबाइल फोन को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए मोटोरोला ने इसमें 5000 mAh की पावरफुल बैटरी दी है चार्जिंग के लिए C टाइप का पोर्ट के साथ 30W का सुपर फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे मोबाइल को 25 मिनट में 50% चार्ज कर सकता है।

Moto G75 5G Launch Date in India

मोटोरोला का नया फोन Moto G75 5G को ग्लोबल मार्किट में लांच कर दिया गया है इसका 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का प्राइस 32990 रूपये राखी गयी है लेकिन Moto G75 5G को इंडिया में लांच करने की कोई भी ऑफिसियल जानकारी मोटोरोला कम्पनी नहीं दी है।

Read More 

Oppo का नया स्मार्टफोन Oppo Find X8 सीरीज Launch Date In India

शाओमी का नया स्मार्टफोन Xiaomi 15 Pro अपने नए लुक के साथ Launch Date In India

 

 

Leave a Comment