Moto G35 5G: अब एक ऐसे ज़माने की शुरुआत हो चुकी है की हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है वही कम्पनी भी अपना नए-नए स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च करते जा रहे है वही मोटोरोला ने भी अपना एक नया स्मार्टफोन 10 दिसम्बर को लांच करने जा रही है इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ बड़ा डिस्प्ले दिया गया है आइये इसके अधिक स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
Moto G35 5G Specifications
मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ बड़ा डिस्प्ले दिया गया है मोटोरोला के इस सेगमेंट में 50MP का कैमरा के साथ 4k की वीडियो रिकॉर्डिंग दी गयी है जिससे इस बजट में इस स्मार्टफोन को बहोत ही पावरफुल बनाता है इस सेगमेंट का सबसे पावरफुल प्रोसेसर UNISOC T760 का दिया गया है साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
| Specifications | Details |
|---|---|
| Operating System | Android™ 14 |
| Processor | UNISOC T760 processor |
| Memory (RAM) | 4 GB RAM |
| Internal Storage | 128 GB |
| Battery Size | 5000 mAh |
| Charging | 18W |
| Display Size | 6.72” |
| Resolution | FHD+ (2400 x 1080) |
| Main Rear Camera | 50 MP |
| Front Camera Hardware | 16 MP |
| Speakers | Stereo speakers |
| Audio Technology | Dolby Atmos |
Moto G35 5G Display
मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का FHD+ बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2400×1080 के पिक्सेल के साथ दिया गया है एवं इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हर्ट्ज का दिया है जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग करने में बहोत ही स्मूथ चलता है साथ ही इसमें 1000 निट्स का पीक ब्राइटनेस दिया है जिससे स्क्रीन को धुप में भी स्पस्ट देखा जा सकता है इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया गया है।
Moto G35 5G Camera
इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसमे पहला कैमरा 50MP का क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है इसका दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा दिया है साथ ही इसमें 4k की वीडियो रिकॉर्डिंग दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का क्वाड पिक्सेल टेक्नोलॉजी के साथ कैमरा दिया है।

Moto G35 5G Ram & Storage
बेहतर फोन के लिए उसमे रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है मोटोरोला ने अपने इस स्मार्टफोन में 6GB का रैम और 128GB का स्टोरेज दिया है इसके रैम को 12GB तक एक्सपैंड भी किया जा सकता है साथ ही इसके स्टोरेज को भी 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
Moto G35 5G Battery
स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसमे बैटरी बैकअप को स्टोर करने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लॉन्ग लास्टिंग लाइफ गयी है इसके बैटरी को चार्ज करने के लिए 18W का चार्जर दिया है जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज करेगा।
Moto G35 5G Launch Date in India
साल के अंत में एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है जिसमे Android 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम और UNISOC T760 का प्रोसेसर दिया गया है इस स्मार्टफोन को 10 दिसम्बर को दोपहर 12 लॉन्च किया जा रहा है मोटोरोला के इस स्मार्टफोन का फ्लिपकार्ट पर माइक्रो पेज लाइव किया गया है जिसमे 10 दिसम्बर लॉन्च डेट को टीज किया गया है इस स्मार्टफोन की इंडिया में कीमत 10000 रुपये होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े:- POCO C75 5G Launch Date, Specifications साल के अंत में लॉन्च होने वाला पोको का बजट स्मार्टफोन जाने डिटेल्स
