Lava Blaze 2 5G: अगर आप एक नया और अच्छा बजट स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए बहोत ही शानदार स्मार्टफोन के बारे में बताने वाले है लावा ने अपने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का AI फीचर वाला बेहतरीन कैमरा दिया है प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 6020 का दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर काम करता है।
Lava Blaze 2 5G Specifiacation
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.56 inch |
Resolution | 720×1600 |
Operating System | Android 13 |
Processor | MediaTek Dimensity 6020 |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 6 GB |
Rear Camera | 50 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery | 5000mAh |
Charging | 18W |
Lava Blaze 2 5G डिस्प्ले: लावा ने इसमें 6.56 इंच का पंच होल डिस्प्ले के साथ HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है इसके साथ 2.5D की कर्वेड स्क्रीन भी है रेसोलुशन इसमें 1600×720 पिक्सेल का दिया गया है जो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है इसकी PPI डेन्सिटी 269 की दी गयी है इसके डिस्प्ले में 16.7M कलर का संग्रहड दिया गया है।
Lava Blaze 2 5G कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें लावा ने दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का AI फीचर के साथ दिया गया है वही इसका दूसरा कैमरा 0.08MP का फ्लैश के साथ दिया गया है एवं वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें HD की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रांट कैमरा दिया है।
Lava Blaze 2 5G परफॉरमेंस: लावा ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6020 का पॉवरफुल प्रोसेसर दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 पर कार्य करता है वही इसमें 4GB का रैम के साथ 4GB का डायनामिक रैम दिया है 6GB के साथ 6GB का डायनामिक रैम दिया है स्टोरेज इसमें 64GB व 128GB का दिया गया है इसके स्टोरेज को 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज दिया गया है।
Lava Blaze 2 5G बैटरी: लावा ने इसमें लिथियम पॉलीमर की 5000mAh की बैटरी दी है चार्जिंग के लिए इसमें 18W का फास्ट चार्जर दिया है इसके बैटरी को 128 मिनट में 100% चार्ज किया जा सकता है टॉक टाइम इसका 27 घंटे का व यूट्यूब प्लेबैक टाइम 546 मिनट का दिया गया है।
Lava Blaze 2 5G Price In India
अगर आप इस बजट स्मार्टफोन को लेने का बना रहे है तो आपको यह फोन फ्लिपकार्ट पर 16% की छूट के साथ मात्र 10,499 में मिल जायेगा यदि आप इसको क्रेडिट कार्ड से खरीदते है आपको इसमें 5% की छूट मिल जाएगी इस हैंडसेट में 1 साल की वारण्टी व अक्सेसरीज़ में 6 महीने की वारंटी दी जा रही है।
यह भी पढ़े:- Realme Narzo 70x Price & Specification 50MP AI कैमरा वाला लेने से पहले जाने