Lava Agni 3: आप भी एक बेहतर फोन की तलाश में है तो आपके लिए भारतीय फोन लावा का नया स्मार्टफोन अग्नि 3 मार्केट में लॉन्च हो चूका है इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है एवं Mediatek Dimensity 7300X (4 nm) का प्रोसेसर दिया है इस स्मार्टफोन की इंडिया में कीमत 22999 रूपये अमेजन में रखी गई है।
Lava Agni 3 Specifications
लावा ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अमोलेड बड़ा डिस्प्ले दिया है एवं इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर काम करता है फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है बैटरी बैकअप के लिए 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है जिसे मात्र 19 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है।
Feature | Specification |
---|---|
Screen Size | 17.22cm (6.78-inch) |
Resolution | 1200×2652 (1.5K) |
Primary Rear Camera | 50MP |
Front Camera | 16MP |
RAM | 8GB |
Internal Memory | 128GB/256GB |
Expandable Memory | No |
Battery | 5000mAh Li-Po |
Charge | 66W |
Lava Agni 3 डिस्प्ले: लावा के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का 1.5k अमोलेड डिस्प्ले जो 1 बिलियन कलर के साथ दिया गया है जिसका रेसोलुशन 1200×2652 पिक्सेल का दिया गया है एवं इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हर्ट्ज का दिया गया है इसके अलावा लावा ने अपने इस स्मार्टफोन में 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस दिया है जिससे धुप में भी स्क्रीन को आसानी से देखा जा सकता है।
Lava Agni 3 कैमरा: लावा ने इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप Optical Image Stabilization के साथ दिया है जो कैमरा को दमदार बनाता है इसमें पहला कैमरा 50MP का सोनी क्वाड वायर सेंसर के साथ आता है।
इसमें दूसरा कैमरा 8MP का टेलीफोटो कैमरा के साथ इस 3x का ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 30x सुपर ज़ूम EIS के साथ दिया गया है इसका तीसरा कैमरा भी 8MP का दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा सैमसंग के सेंसर के साथ दिया गया है।
Lava Agni 3 रैम और स्टोरेज: लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए और मेमोरीज को सेव रखने के लिए रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी स्मार्टफोन को लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है लावा ने अपने इस स्मार्टफोन में 8GB रैम कस साथ 128GB का स्टोरेज दिया इसमें मेमोरी को एक्सपैंड करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
Lava Agni 3 बैटरी: लावा ने अपने इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर की 5000 mAh की बड़ी बैटरी दी है चार्ज करने के लिए 66W का सुपर फास्ट चार्जर दिया है जिसे मात्र 19 मिनट में 50% चार्ज कर सकता है और फूल चार्ज 53 मिनट में करेगा साथ ही इसमें 42 घंण्टे का टॉक टाइम दिया गया है एवं 585 मिनट का यूटुब प्लेबैक टाइम दिया गया है।
Lava Agni 3 Offer Price: अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए लावा का Lava Agni 3 स्मार्टफोन बेस्ट रहेगा क्युकि इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी दी गयी है लावा ने अपने इस स्मार्टफोन की 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 22999 रुपये रखी है एवं 8GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत 24999 में राखी गयी है इस स्मार्टफोन को आप अमेजन सेसे खरीद सकते है।
यह भी पढ़े मात्र 6699 में POCO C65 Smartphone 50MP का कैमरा 5000mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 36% की बम्पर छूट