iQOO Z9 Lite 5G: बेहतरीन और प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपको एक आईकू के Z9 Lite के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए इसमें 3 कैमरा दिए गए है वही इसमें इसका प्रोसेसर MediaTek Dimensity 6300 का दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 का दिया गया है।
iQOO Z9 Lite 5G Specification
Specification | Details |
---|---|
Display Size | 6.56 inch |
Resolution | 1612×720 |
Refresh Rate | 90Hz |
Processor | MediaTek Dimensity 6300 |
Operating System | Funtouch OS 14 |
Rear Camera | 50 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery Capacity | 5000 mAh |
Charger | 10W |
iQOO Z9 Lite 5G डिस्प्ले: आईकू ने आने इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है जिसका 1612X720 पिक्सेल का दिया गया है एवं रिफ्रेश रेट 90Hz का दिया है पीक ब्राइथनेस इसमें 840 निट्स का का दिया है साथ ही इसके डिस्प्ले में TUV सर्टिफिकेशन भी दिया गया है साइड में इसके फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वाटर एवं डस्ट IP64 की रेटिंग दी गयी है।
iQOO Z9 Lite 5G कैमरा: फोटोग्राफी को दमदार बनाने के लिए इसमें दो रिएर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का AI फीचर वाला Sony का कैमरा दिया है दूसरा कैमरा इसका 2MP का बोकेह कैमरा दिया है एवं वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें HD की दी गयी है इसके साथ नाइट मोड, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, 50 MP, पैनोरमा, स्लो-मो, टाइम-लैप्स के फीचर दिए गए है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है।
iQOO Z9 Lite 5G परफॉरमेंस: आईकू अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 6300 का दमदार प्रोसेसर दिया है व ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 का Android 14 पर कार्य करता है रैम इसमें 4GB व 6GB का दिया गया है स्टोरेज इसमें 128GB का दिया गया है।
iQOO Z9 Lite 5G बैटरी: स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है आईकू ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी है गेमिंग इसमें 9.3 घंटे तक की जा सकती है सोशल मिडिया 32.03 घंटे तक यूज़ किया जा सकता है।
iQOO Z9 Lite 5G Price In India
इस बहोत ही शानदार परफॉरमेंस वाले स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो यह फोन आपको फ्लिपकार्ट में 24% की छूट के साथ 10930 रूपये में मिल जायेगा यदि आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरिदते है तो आपको इसमें 10% की छूट मिल जाएगी या फिर आप इस स्मार्टफोन को EMI में 385 रूपये महीने में खरीद सकते है।
यह भी पढ़े:- Honor 200 5G Price & Specification 100W चार्जर वाला Smartphone एक बार फिर हुआ सस्ता