iQOO 13: नया स्मार्टफोन iQOO 13 की लॉन्च डेट अनाउन्स कर दी गयी इस मोबाइल को भारत में 3 दिसम्बर को लांच किया जायेगा इस मोबाइल में 6.82 इंच का डिस्प्ले और 6150 mAh की पावर फूल बैटरी दी गयी है इस मोबाइल में सबसे पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Elite दिया गया है 50MP के तीन कैमरे दिए गए है
iQOO 13 5G Mobile Specifications
iQOO 13 आइकू के नए स्मार्टफोन में 6.82 इंच का बड़े डिस्प्ले के साथ 1440 x 3168 pixels का रेसोलुशन दिया गया है इस मोबाइल का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 है 6150 mAh की दमदार बैटरी के साथ 120W का सुपरफास्ट चार्जिंग दिया गया है विज्ञापन के रिपोर्ट के अनुसार जिसे मात्र 30 मिनट फुल होता है इसमें 50MP के तीन कैमरा भी दिया गया है 16GB RAM का पावरफुल रैम भी दिया गया है।
Feature | Details |
---|---|
Display | 2K LTPO AMOLED, 144Hz refresh rate, Flat design |
Design | Flat frame, Squircle rear camera island with halo light effects |
Gaming Chipset | Dedicated Q2 Gaming chipset |
Rear Camera Setup | 50MP Main, 50MP Ultra-Wide, 50MP Telephoto |
Front Camera | 32MP Selfie Camera |
RAM and Storage | Up to 16GB RAM, Up to 1TB Storage |
Battery | 6,150mAh, 120W fast charging |
Fingerprint Scanner | Ultrasonic Fingerprint Scanner |
Water and Dust Resistance | IP69 + IP68 Rating |
Cooling System | Large Heat Dissipation System |
iQOO 13 5G Mobile Display
आइकू के इस स्मार्टफोन में 6.82 इंच का LTPO AMOLED के डिस्प्ले के साथ 1440 x 3168 पिक्सेल का रेसोलुशन दिया है जिसमे 144Hz का रिफ्रेश मिलता है जिसका पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है
iQOO 13 5G Mobile Camera
आइकू के इस स्मार्टफोन में 50+50+50 साथ ट्रिपल सेटअप के साथ रिअर कैमरा मिलता है इसके साथ इसमें विडिओ रिकॉर्डिंग के लिए 8K@30fps HDR सकता है 8K के साथ 4K भी सपोर्ट करता है साथ ही सेल्फी एवं वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 MP का दमदार कैमरा मिलता है इसके फोन कैमरा में मिलने वाले फीचर्स App में Dual-LED flash, HDR, panorama इत्यादि मिल जाते है
iQOO 13 5G Mobile Ram & Storage
मोबाइल के अच्छे परफॉरमेंस और मेमोरिस को सेव करने के लिए के लिए रैम और स्टोरेज का होना बहोत जरुरी है इसलिए कम्पनी ने अपने इस स्मार्ट फोन में 16GB का रैम के साथ 1Tb का स्टोरेज दिया है।
iQOO 13 5G Mobile Battery
आइकू यह स्मार्टफोन गेमिंग फोन भी है इसलिए मोबाइल को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है इसलिए स्मार्टफोन में 6150 mAh की दमदार बैटरी दी गई है यह बैटरी नॉन रिमूवेबल है 120W का सुपरफास्ट चार्जर भी दिया गया है जिसे विज्ञापन के अनुसार मात्र 30 मिनट में 100% चार्ज करता है।
iQOO 13 5G Mobile Launch Date in India
जब कोई नया फ़ोन लॉन्च होने की खबर आती है तो यूजर उसके बारे में जानने के लिए उत्शुक रहता है यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में 30 अक्टूबर को लॉन्च हो गया है यह स्मार्टफोन IP69 सर्टिफाइड है जिसे डस्टप्रूफ और वाटरप्रूफ बनता है कम्पनी ने इसमें स्मार्टफोन में Q2 का चिपसेट लगाया है जिससे 144FPS की गेमिंग की जा सकती है यह फ़ोन इंडिया में 3 दिसम्बर को लांच होगा।
iQOO 13 5G Mobile Price & Buy Online
अगर आप भी एक पावरफूल गेमिंग फ़ोन लेने के सोच रहे है तो आपके लिए iQOO 13 बेस्ट ऑप्शन रहेगा क्युकी इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Elite का पावरफुल प्रोसेसर, 6150 mAh की बैटरी के साथ गेमिंग के लिए Q2 का चिपसेट लगाया है जिससे गेमर 144FPS की गेमिंग कर सकते है इस मोबाइल की कीमत इंडियन मार्केट में लगभग 55000 हजार रुपये से सुरु होगी आप भी इस मोबाइल को खरीदना चाहते है तो आप इसे Amazon या iQOO के ऑफिसियल साइट से सकते है।
Read More
Xiaomi का नया फोन Redmi A4 5G Launch Date in India
200MP Camera Samsung Galaxy S25 Ultra: Release Date