iQOO 12 5G: एक बहोत ही शानदार परफॉरमेंस और प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपको एक आईकू के 12 के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में 6K VC Four-Zone का कूलिंग सिस्टम दिया है फोटोग्राफी के लिए 64MP का कैमरा दिया गया है इसका डिस्प्ले 6.78 इंच का सबसे बड़ा डिस्प्ले है प्रोसेसर इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का दिया गया है।
iQOO 12 5G Specification
Feature | Details |
---|---|
Display Size | 6.78 inch |
Resolution | 1260×2800 |
Refresh Rate | 144 Hz |
Camera (Rear) | 50 MP |
Front Camera | 16 MP |
Internal Storage | 256 GB |
RAM | 12 GB |
Battery | 5000 mAh |
Charging | 120W |
iQOO 12 5G डिस्प्ले: आईकू के इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का अमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 2800×1260 पिक्सेल का दिया गया है एवं इसका रिफ्रेश रेट 144 Hz का दिया गया है जिससे चाहे गेमिंग करना हो या मल्टीटास्किंग हो बहोत ही शानदार चलता है पीक ब्राइटनेस इसमें 3000 निट्स का दिया गया है जिससे धुप में स्क्रीन स्पस्ट रूप से दिखती है।
iQOO 12 5G कैमरा: फोटोग्राफी करने के लिए आईकू ने तीन पावरफुल रियर कैमरा का सेटअप दिया है जिसमे पहला कैमरा वाइड एंगल 50MP का दिया गया है दूसरा कैमरा भी 50MP का अल्ट्रा वाइड दिया गया है तीसरा कैमरा इसका 64MP का Periscope सेंसर वाला दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग 8k की दी गई है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO 12 5G परफॉरमेंस: आईकू कम्पनी ने प्रोसेसर इसमें Snapdragon 8 Gen 3 का दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर कार्य करता है एप्प इनस्टॉल करने के लिए इसमें 12GB और 16GB का स्पेस दिया गया है वही इसमें रैम 256GB और 512GB का दिया गया है।
iQOO 12 5G बैटरी: स्मार्टफोन बेहतर परफॉरमेंस और ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है इसमें 5000mAh की बैटरी और चार्जिंग के लिए 120W का फास्ट चार्जर दिया है।
iQOO 12 5G Price In India
आईकू के इस प्रीमियम स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो अमेज़न पर रिपब्लिक डे सेल में इस पर 23% की छूट पर आपको यह 45999 रुपये में मिल जायेगा यदि आप SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 1000 डिस्काउंट मिल जायेगा या फिर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 22800 तक की छूट मिल जाएगी।
यह भी पढ़े:- फिर से सस्ता हुआ OPPO F27 5G Smartphone जाने Price & Specification