Infinix Note 40X 5G: अगर आप एक बजट नया स्मार्टफोन ढूढ़ रहे है तो आपके लिए इनफिनिक्स का Note 40X बेहतरीन रहेगा इस बजट स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB का स्टोरेज दिया गया है इसका डिस्प्ले 6.78 इंच का दिया गया है फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का OIS फीचर के साथ दिया गया है जिससे बेहतरीन फोटोग्राफी की जा सकती है साथ ही इसको IP53 का रेटिंग दी गयी है।
Infinix Note 40X 5G स्पेसिफिकेशन
Specifications | Details |
---|---|
Display Size | 6.78 inch |
Resolution | 2460 x 1080 |
Refresh Rate | 120Hz |
Operating System | Android 14 |
Processor Type | Dimensity 6300 |
Internal Storage | 256 GB |
RAM | 12 GB |
Expandable Storage | 1 TB |
Primary Camera | 108MP |
Front Camera | 32MP |
Battery | 5000mAh |
Charging | 45W |
Infinix Note 40X 5G डिस्प्ले: इनफिनिक्स ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.78 इन्च का FLEXIBLE AMOLED बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 2460×1080 पिक्सेल का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है एवं रिफ्रेश रेट इसका 120Hz का दिया गया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने में बेहद स्मूद चलता है इसका स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 93.60% का दिया गया है एवं पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स का दिया है।
Infinix Note 40X 5G कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है पहला कैमरा इसका 108MP का ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के फीचर के साथ दिया गया है इसका दूसरा कैमरा 2MP का दिया है वही इसका तीसरा कैमरा भी 2MP का दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा गया गया है।
Infinix Note 40X 5G परफॉरमेंस: प्रोसेसर इसमें Mediatek Dimensity 6300 का दिया है ऑपरेटिंग सिस्टम इसमें Android 14 पर काम करता है साथ ही मल्टी फंक्शनल NFC का फीचर दिया गया है रैम और स्टोरेज इसमें बहोत ही पावरफुल दिया गया है जिसमे रैम 12GB और स्टोरेज 256GB का दिया है साथ ही इसके स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
Infinix Note 40X 5G बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए उसके बैटरी का पावरफूल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है इनफिनिक्स ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया है जिसको एक बार चार्ज करने पर दो दिन तक उपयोग किया जा सकता है।
Infinix Note 40X 5G Price In India
108MP वाले इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको बता दे की यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 36% की छूट के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज की कीमत मात्र 13999 रुपये में मिल रहा है इस स्मार्टफोन एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से लेते है तो आपको 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप इसको लेते समय अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 9950 रूपये तक की छूट मिल जाएगी।
यह भी पढ़े:- Moto G15 Launch Date In India & Specification नए साल के शुरुआत में 5200mAh की बैटरी के साथ लॉन्च डेट कन्फर्म