Honor 200 5G: अगर एक स्मार्ट और प्रीमियम फीचर वाला स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपको एक ऑनर के स्मार्टफोन 200 के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में ऑनर ने फोटोग्राफी के लिए 4 कैमरा दिया है वही इसमें इसका प्रोसेसर Snapdragon 7 Gen 3 का दिया गया है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम MagicOS 8.0 का दिया गया है।
Honor 200 5G Specification
Honor 200 5G डिस्प्ले: इसमें 6.7 इंच का Quad-Curved अमोलेड फुल HD+ डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2664×1200 पिक्सेल का दिया गया है जो 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे मल्टीटास्किंग करने में बहोत स्मूद चलता है पीक ब्राइटनेस 4000 निट्स का दिया गया है जिससे इसकी स्क्रीन धुप में भी स्पस्ट रूप से दिखती है।
Honor 200 5G कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें ऑनर ने ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है जिसमे पहला 50MP का वाइड कैमरा OIS फीचर के साथ दिया गया है दूसरा भी 50MP टेलीफोटो कैमरा OIS फीचर के साथ दिया गया है तीसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Honor 200 5G परफॉरमेंस: प्रोसेसर इसका Snapdragon 7 Gen 3 का दिया गया है जो ऑपेरिंग सिस्टम MagicOS 8.0 का Android 14 पर काम करता है GPU इसमें Adreno 720 का दिया गया है रैम इसमें 8GB और 12GB का दिया गया है व स्टोरेज इसमें 256GB और 512GB का दिया गया है।
Honor 200 5G बैटरी: बेहतर परफॉरमेंस के लिए और गेमिंग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफूल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है ऑनर ने अपने इस स्मार्टफोन में लिथियम पॉलीमर की 5200mAh की बैटरी दी है व चार्जिंग के लिए इसमें 100W का फास्ट चार्जर दिया है।
Honor 200 5G Price & Offer
100W चार्जर वाले इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको यह फोन फ्लिपकार्ट पर 25% की छूट के साथ 29999 रूपये में मिल जायेगा यदि आप इसे एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप इसे 1,055 रूपये महीने की EMI से भी खरीद सकते है।
यह भी पढ़े:- iQOO Z9x Price In India & Specification नए साल में 28% की पर मात्र 13554 रूपये में