IPL 2025 के सुर्खियों में आये Aniket Verma उत्तरप्रदेश के झांसी में जन्म हुआ अनिकेत वर्मा को SRH ने 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है इसके पहले अनिकेत वर्मा कोई भी राज्य स्तरीय मैच नहीं खेला है अनिकेत वर्मा ने 2024 मध्यप्रदेश लिए के अंडर-23 में खेलते हुए 75 गेंद पर 6 चौका और 8 छक्का के साथ 101 रन बनाया था।
SRH vs DC: के मैच में पैट कम्मिंस ने टॉस जितने के बाद पहले बेटिंग करने का फैसला किया जीससे चौका छक्का की बारिश हो लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ओपनिंग पर हेड और अभिषेक शर्मा गए अभिषेक शर्मा 1 बॉल पर 1 रन बना कर रन आउट हुए ईशान शर्मा ने भी 5 बॉल पर 2 रन बनाया है ट्रेविस हेड ने 12 बॉल पर 22 रन बनाये है Aniket Verma ने तूफानी बल्लेबाजी की जिसमे 41 बॉल पर 74 रन बनाये है।
इस मैच से गुजा मध्यप्रदेश में नाम
अनिकेत वर्मा जून 2024 में मध्यप्रदेश प्रीमियर लीग भोपाल लेओपर्ड्स टीम के लिए खेलते हुए अनिकेत ने 273 रन मात्र 6 मैच पर बनाये जिसमे से 41 गेंदों में 123 रन की पारी भी शामिल है अनिकेत वर्मा ने कर्नाटक के खिलाफ Under-23 में मात्र 75 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाये थे तब से अनिकेत सुर्खिओ में है।
सनराइज़र्स हैदराबाद vs राजस्थान रॉयल्स
सनराइज़र्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की पारी में अभिषेक शर्मा ने 11 बॉल ने 24 बनाये वही ट्रेविस हेड ने 31 बॉल में 67 रन बनाये थे ईशान किसन ने 47 बॉल पर 106 के साथ नॉट आउट थे नितीश रेड्डी ने भी 15 गेंदों में 30 रन बनाये थे क्लासेन ने 14 गेंदों में 34 रन बनाये थे Aniket Verma के लिए ये यह पारी ज्यादा खास थी नहीं क्युकी इसमें अनिकेत ने 3 बॉल पर 7 रन बनाये थे सनराइज़र्स हैदराबाद ने 286 का टारगेट राजस्थान को दिया था जिसमे SRH 44 रन से जित गयी थी।
यह भी पढ़े:- Vivo Y39 Price & Specification वीवो ने अपने 6500mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन को इंडियन मार्किट में लॉन्च