Google Pixel 8a: एक अच्छा और बेहतरीन परफॉरमेंस वाला स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है तो आपको एक गूगल के पिक्सेल 8a के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी करने के लिए इसमें 64MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है वही इसमें इसका प्रोसेसर Google Tensor G3 का दिया गया है इसके अधिक स्पेसिफिकेशन नीचे दिए गए है।
Google Pixel 8a Specification
| Specification | Details |
|---|---|
| Display Size | 6.1 inch |
| Resolution | 2400×1080 |
| Operating System | Android 14 |
| Processor | Google Tensor G3 |
| Internal Storage | 128 GB |
| RAM | 8 GB |
| Primary Camera | 64 MP |
| Front Camera | 13 MP |
| Battery Capacity | 4404 mAh |
Google Pixel 8a डिस्प्ले: गूगल ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का ओलेड डिस्प्ले दिया है व इसका रेसोलुशन 2400×1080 पिक्सेल का दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिससे मल्टीटास्किंग करने में बहोत ही स्मूद चलता है पीक ब्राइटनेस इसमें 2100 निट्स का दिया गया है प्रोटेक्शन इसमें Corning Gorilla Glass 3 का दिया गया है।
Google Pixel 8a कैमरा: फोटोग्राफी करने के लिए गूगल ने अपने इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 64MP का Quad PD वाइड कैमरा दिया गया है जो 8x जूम के साथ आता है दूसरा कैमरा इसका 13MP का अल्ट्रा वाइड जो 120 डिग्री के फील्ड ऑफ़ व्यू के साथ आता है वही इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है।
Google Pixel 8a परफॉरमेंस: गूगल कम्पनी ने बेहतरीन परफॉरमेंस के इसमें Google Tensor G3 का प्रोसेसर दिया है व Titan M2 security का कोप्रोसेसर भी दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर कार्य करता है रैम इसमें 8GB का दिया गया है स्टोरेज इसमें 128GB और 256GB का दिया गया है।
Google Pixel 8a बैटरी: स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है गूगल ने 4404mAh की बैटरी दी है चार्जिंग के लिए इसमें वायरलेस चार्जर दिया है एक बार चार्ज करने पर इसको 24 घण्टे तक उपयोग किया जा सकता है।
Google Pixel 8a Price & Specification
अगर आप इस गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आपको यह फ्लिपकार्ट पर 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला स्मार्टफोन 28% की छूट के साथ मात्र 37999 रुपये में मिल जायेगा यदि HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 3000 की एक्स्ट्रा छूट मिल जाएगी या फिर आप इसे खरीदते समय अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 24600 तक एक्सचेंज ऑफर मिल जायेगा।
यह भी पढ़े:- Primium Smartphone Realme GT 6 Price & Specification 120W का पावरफुल चार्जर वाला