iQOO Z9x Price In India & Specification नए साल में 28% की पर मात्र 13554 रूपये में

iQOO Z9x: अगर आप एक अच्छा और बजट स्मार्टफोन लेने का मन जिसमे कैमरा और बैटरी पावरफूल हो तो आपको आईकू के बारे में बताने वाले Z9x के बारे में बताने वाले है इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के 50MP का AI फीचर वाला मेन कैमरा दिया गया है वही इसमें इसका प्रोसेसर Snapdragon 6 Gen 1 का दिया गया है इसकी अधिक जानकारी आगे दी गयी है।

iQOO Z9x Specification

SpecificationDetails
Display Size6.72 inch
Resolution1080×2408
Operating SystemAndroid 14
ProcessorSnapdragon 6 Gen 1
Internal Storage128 GB
RAM6 GB
Expandable Storage1 TB
Primary Camera50 MP
Front Camera8 MP
Battery6000mAh
Charging44W

iQOO Z9x डिस्प्ले: आईकू अपने इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले दिया है वही इसमें इसका रेसोलुशन 2408×1080 पिक्सेल का दिया गया है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग करने में बेहद ही स्मूद चलता है वाटर एंड डस्ट IP64 की रेटिंग दी गयी है।

iQOO Z9x कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें आईकू ने दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है जो पहला 50MP का AI कैमरा है दूसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा है इसके साथ ही इसमें नाइट मोड, पोर्ट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनोरमा, स्लो-मो, टाइम-लैप्स, प्रो मोड, लाइव फोटो के फीचर दिए गए है वही इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग HD की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है।

iQOO Z9x परफॉरमेंस: प्रोसेसर इसमें Snapdragon 6 Gen 1 का दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 14 का Android 14 पर कार्य करता है रैम इसमें 4GB, 6GB, 8GB का दिया गया है वही इसमें स्टोरेज 128GB का दिया गया है जिससे स्मार्टफोन का परफॉरमेंस बहोत ही शानदार है।

iQOO Z9x बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए उसके बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है आईकू ने अपने इस स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी दी है चार्जिंग के लिए इसमें 44W का फास्ट चार्जर दिया है।

iQOO Z9x Price In India

अगर आईकू के इस स्मार्टफोन को लेने का मन बना रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 28% की छूट पर 6GB और 128GB स्टोरेज की कीमत 13554 रूपये में मिल जायेगा यदि आप एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% का अतिरिक्त छूट मिल जायेगा।

यह भी पढ़े:- 100W चार्जर वाला OnePlus 11R 5G एक बार फिर हुआ सस्ता जाने Price & Specification

Leave a Comment