मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto G15 को नए साल 2025 में लॉन्च करने की तैयारी का रहा है मोटोरोला के इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हो गए है जिसमे मोटोरोला ने इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 दिया गया है वही इसमें प्रोसेसर Mediatek Helio G81 Extreme का दिया गया है फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है।
Moto G15 Specification
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन को नए साल की शुरुआत जनवरी में लॉन्च करने की खबर आ रही है यह बजट स्मार्टफोन होने वाला है इसमें 6.72 इंच का LCD बड़ा डिस्प्ले दिया है प्रोसेसर इसमें Mediatek Helio G81 Extreme दिया गया है बैटरी बैकअप के लिए 5200mAh की बैटरी और फोटोग्राफी के लिए 50MP का कैमरा दिया गया है।
Feature | Specification |
---|---|
Display Size | 6.72 |
Resolution | 2400×1080 |
Refresh Rate | 60 Hz |
Main Camera | Dual 50 MP |
Selfie Camera | Single 8 MP |
Protection | Corning Gorilla Glass 3 |
Chipset | MediaTek Helio G81 |
Operating System | Android 15 |
Battery | 5200 mAh |
Charging | 18W Wired |
Moto G15 डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में 6.72 इंच का LCD फुल HD+ का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेसोलुशन 2400×1080 पिक्सेल के साथ दिया गया है एवं इसका रिफ्रेश रेट 60Hz का दिया गया है जिससे स्क्रॉलिंग और गेमिंग करने में स्मूद चलता है स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 86.71% का दिया गया है एवं आस्पेक्ट रेसिओ 20:09 का दिया गया है।
Moto G15 कैमरा: फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरा सेटअप दिया गया है पहला कैमरा इसका 50MP का वाइड एंगल के साथ PDAF फीचर के साथ दिया गया है वही इसका दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रा वाइड का दिया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें HD+ की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Moto G15 परफॉरमेंस: मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 का दिया गया है प्रोसेसर इसमें Mediatek Helio G81 Extreme के साथ फिंगरप्रिंट रीडर और फेस अनलॉक भी दिया गया है रैम और स्टोरेज इसमें 4GB का रैम जिसको 12GB तक बूस्ट किया जा सकता है वही इसका स्टोरेज 128GB का है जिसको 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है।
Moto G15 बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए उसमे बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको जयदा समय तक उपयोग किया जा सकता है मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 5200 mAh की बड़ी बैटरी दी है चार्जिंग के लिए इसमें 18W फास्ट चार्जर दिया गया है एक बार चार्ज करने पर इसको 2 दिन तक यूज़ किया जा सकता है।
Moto G15 Launch Date In India
अगर आप नए साल में नया स्मार्टफोन लेने का सोच रहे है मोटोरोला का नया स्मार्टफोन G15 को खबरो से पता चलता है कि 2025 में लॉन्च किया जा रहा है यह स्मार्टफोन आपके बजट में लॉन्च होने वाला है कम्पनी ने अभी इसकी कोई भी अभी इसकी कन्फर्म डेट अनाउंस नहीं की है खबर के हिसाब से इसे जनवरी 2025 में लॉन्च होने की सम्भावना है इसकी कीमत लगभग 10000 रुपये रखी जाएगी।
यह भी पढ़े:- OPPO K12x 5G Price In India & Specification 45W के सुपरवूक चार्जर के साथ मात्र 12,999 रुपये में