Realme P2 Pro 5G: टेक्नोलॉजी के दौर में हर इंसान टेक्नोलॉजी का दीवाना हो गया है चाहे वो छोटा बच्चा हो बड़ा व्यक्ति सभी के हाथ में स्मार्टफोन है ऐसे में जिनके पास नहीं है वो लेने की सोच रहे है अगर आप भी एक अच्छा नया स्मार्टफोन लेने क सोच रहे है तो आपके के लिए रियलमी का P2 Pro स्मार्टफोन बहोत ही बेहतरीन होगा क्युकि इस स्मार्टफोन में Curved अमोलेड डिस्प्ले और 50MP का Sony सेंसर के साथ कैमरा दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G Specification
रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है प्रोसेसर इसमें Snapdragon 7s Gen 2 का दिया गया है फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का पावरफुल कैमरा दिया गया है इसमें बैटरी 5200mAh की बड़ी दी गयी जिससे स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है साथ ही 12GB का डायनमिक रैम भी दिया गया है।
| Feature | Details |
|---|---|
| Display Size | 6.7 inch |
| Resolution | 2412 x 1080 Pixels |
| Processor Type | Snapdragon 7s Gen2 |
| Internal Storage | 128 GB |
| RAM | 8 GB |
| Primary Camera | 50MP + 8MP |
| Secondary Camera | 32MP Front Camera |
| Battery Capacity | 5200 mAh |
| Charging | 80W |
Realme P2 Pro 5G Disply
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Curved अमोलेड बड़ा डिस्प्ले दिया है इसका रेसोलुशन 2412×1080 पिक्सेल का दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz हर्टज का दिया गया है जिससे स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग करने में बेहद ही स्मूद चलता है इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेसिओ 93% की दी गयी है इसका पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स का दिया गया जिसे धुप में भी आसानी से देखा जा सकता है।

Realme P2 Pro 5G Camera
रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है इसका पहला कैमरा 50MP का वाइड एंगल Sony LYT 600 के सेंसर के साथ कैमरा दिया गया है इसका दूसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k का दिया गया है इसके अलावा इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G Performance
यह स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर काम करता है इसमें प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2 का दिया गया है इसकी क्लॉक स्पीड 2.4 GHz गीगा हर्टज का दिया गया है रैम और स्टोरेज इसमें दो वैरियंट में दिया गया है रैम 8GB और 12GB का है स्टोरेज 128GB,256GB,512GB का दिया गया है इसमें 12GB का डायनमिक रैम भी दिया गया है।
Realme P2 Pro 5G Battery
स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है रियलमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 5200mAh की दमदार बैटरी दी है चार्जिंग के लिए इसमें 80W का सुपरवूक फास्ट चार्जर दिया गया है जिससे स्मार्टफोन जल्दी चार्ज किया जा सकता है।
Realme P2 Pro 5G Offer & Price
अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने की सोच रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 15% की छूट के साथ मात्र 21999 रुपये में मिल जायेगा अगर आप इस स्मार्टफोन को लेते समय एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड से पैसे पे करते है तो आपको 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप अपना पुराना मोबाइल एक्सचेंज करते है तो आपको 14350 रुपये की छूट मिल जाएगी।
यह भी पढ़े:- Realme 14x 5G Launched इन इंडिया Specification 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ
