POCO C55 अगर आप भी बजट स्मार्टफोन के तलाश में है तो आपके लिए पोको का C55 आपके बजट में आने वाला है क्युकि इस स्मार्टफोन 6.71 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है वही इसका प्रोसेसर Mediatek Helio G85 का दिया गया है फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP के दो रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है जिसका डिजिटल ज़ूम Upto 10x के साथ आता है आइये इसके अधिक स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
POCO C55 Specifications
इस स्मार्टफोन में 6.71 इन्च का बड़ा डिस्प्ले मिलता है ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 के साथ इसका प्रोसेसर Mediatek Helio G85 का दिया गया है इंटरनल स्टोरेज इसमें 64GB का दिया गया है जिसे 1TB तक एक्सपैंड किया जा सकता है फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP के रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है।
| Feature | Details |
|---|---|
| Display Size | 17.04 cm (6.71 inch) |
| Resolution | 1650 x 720 Pixels |
| Operating System | Android 12 |
| Processor Type | Mediatek Helio G85 |
| Internal Storage | 64 GB |
| RAM | 4 GB |
| Primary Camera | 50MP |
| Front Camera | 5MP |
| Battery Capacity | 5000 mAh |
| Charging | 10W Charging |
POCO C55 Disply
पोको ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.71 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 1650×720 पिक्सेल के साथ HD+ रेसोलुशन है इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हर्ट्ज के साथ आता है जिससे स्क्रॉलिंग और मल्टीटास्किंग बेहद ही स्मूद चलता है इसमें GPU Arm Mali-G52 MC2 का दिया गया है।
POCO C55 Camera
पोको ने अपने इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए दो 50MP के रियर कैमरा का सेटअप दिया है जिसमे पहला कैमरा 50MP का AI फीचर के साथ आता है इसका दूसरा कैमरा भी 50MP का AI फीचर के साथ दिया गया है इसमें वीडियो रिकॉर्डिंग HD+ की दी गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

POCO C55 Performance
इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Android 12 के साथ इसका प्रोसेसर Mediatek Helio G85 का दिया गया है जो ओक्टा कोर के साथ आता है इसकी प्राइमरी क्लॉक स्पीड 2GHz है वही सेकंडरी क्लॉक स्पीड 1.8GHz का दिया गया है एप्प इन्सटॉल के लिए इसमें 4GB का रैम दिया है जिसके साथ अडीसनल टर्बो रैम 5GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है वही इसका स्टोरेज 128GB का दिया गया है जिसे 1TB तक बडाया जा सकता है।
POCO C55 Battery
स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग करने के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी स्मार्टफोन को ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है पोको ने अपने इस स्मार्टफोन 5000mAh की लिथियम पॉलीमर की बड़ी बैटरी दी है चार्जिंग के इसमें 10W का फ़ास्ट चार्जर दिया है।
POCO C55 Offer & Price
अगर आप ने इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर आपको ₹9,499 रुपये में मिल जायेगा इस स्मार्टफोन को लेते समय आप एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% का छूट मिल जायेगा या फिर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 6450 रुपये की छूट मिल जाएगी।
यह भी पढ़े:- Nothing Phone 2a Price & Specification Release Nothing OS 3.0 इन दिसम्बर
