Nothing Phone 2a Price & Specification Release Nothing OS 3.0 इन दिसम्बर

Nothing Phone 2a: एक ऐसे जमाने के शुरुआत हो चुकी है की हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन है चाहे वो बच्चा हो या बड़ा नथिंग ने अपने इस स्मार्टफोन को 12 मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया था लॉन्च होने के दिन ही नथिंग ने 100,000 लाख यूनिट सेल कर दिए थे नथिंग के इस स्मार्टफोन में 5,000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ 45W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

Nothing Phone 2a Specification

नथिंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया है इसमें ऑपरेटिंग सिस्टम Nothing OS 2.5 Powered by Android 14 के साथ दिया गया था जो अब इसे OS 3.0 दिसम्बर में रिलीज किया जायेगा फोटोग्राफी के लिए इसमें दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है जो 50MP के दोनों कैमरा दिए गए है वही इसमें 256GB तक का स्टोरेज दिया गया है इसमें 5G का भी सपोर्ट दिया गया है।

SpecificationDetails
ProcessorMediaTek Dimensity 7200 Pro
Operating SystemNothing OS 2.5 Powered by Android 14
Display Size6.7 inches
Display TechnologyFlexible AMOLED
Resolution1084 x 2412
Peak Brightness1300 nits
Refresh Rate120 Hz
Memory8 GB / 12 GB
Storage128 GB / 256 GB
Battery Capacity5,000 mAh
Charging Speed45 W

Nothing Phone 2a Disply

नथिंग ने इसमें 6.7 इंच का Flexible अमोलेड बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 1084×2412 पिक्सेल के साथ दिया गया है एवं इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए परफेक्ट है इसका कॉन्ट्रैक्ट रेश्यो 1,000,000:1 का है वही इसका पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स का दिया है जिससे धूप में भी आसानी से देखा जा सकता है कोर्निंग गोरिल्ला ग्लाश 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है।

Nothing Phone 2a Camera

नथिंग के इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है जिसमे पहला कैमरा 50MP का जो OIS & EIS के फीचर के साथ ऑटो फोकस भी दिया गया है इसका दूसरा कैमरा भी 50MP का 114° डिग्री के साथ दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k का दिया गया है इसके साथ इसमें स्लो-मोशन, नाईट मोड भी दिया गया है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा दिया है।

Nothing Phone 2a Camera

Nothing Phone 2a Performance

प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 7200 Pro का दिया है इसका ऑपरेटिंग सिस्टम Nothing OS 2.5 Powered by Android 14 का है इसको OS 3.0 में रिलीज दिसम्बर में किया जायेगा वही इसका क्लॉक स्पीड 2.8Hz का दिया है एप्प इंस्टॉल के लिए रैम इसमें 8GB /12GB का दिया है एवं स्टोरेज 128GB/256GB का दिया गया है।

Nothing Phone 2a Battry

बेहतर फोन के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक उपयोग किया जा सकता है नथिंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है बैटरी को चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर दिया है जिससे मात्र 23 मिनट में 50% चार्ज किया जा सकता है वही इसको 100% चार्ज करने में 59 मिनट का समय लगता है।

Nothing Phone 2a Price & Offer

अगर आप इस स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आपको यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर मात्र 23,999 में मिल जायेगा जिसे आप ऑनलाइन आर्डर करके माँगा सकते है अगर आप इस स्मार्टफोन को एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आप को इसमें 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप आपने पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो आपको इसमें 13850 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल जायेगा।

यह भी पढ़े:- Motorola Edge 50 Fusion Specification दमदार प्रोसेसर Snapdragon 7s Gen 2 के साथ

 

Leave a Comment