POCO M7 Pro 5G की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गयी है इस स्मार्टफोन को 17 दिसम्बर को लॉन्च किया जायेगा यह साल के अंत में लॉन्च होने वाला पोको का यह बजट स्मार्टफोन होगा ऐसे में कस्टमर्स इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानने के लिए बेताब है POCO M7 Pro के कई सारे फीचर्स लीक हो गए है पोको के इस सेगमेंट ब्राइटेस्ट अमोलेड डिस्प्ले होने है।
POCO M7 Pro 5G Specifications
पोको का यह स्मार्टफोन साल के अंत में लांच होने वाला पोको बजट स्मार्टफोन होने वाला है पोको के इस स्मार्टफोन में सेगमेंट का ब्राइटेस्ट अमोलेड डिस्प्ले होने वाला है इसमें 2100 निट्स का पीक ब्राइटनेस होने वाला है 6.67 इंच GOLED FHD+ डिस्प्ले के साथ इसमें इसका रिफ्रेश रेट 120Hz हर्ट्ज का दिया गया है ऐसे कई और फीचर्स है जो दिए गए है।
| Feature | Specification |
|---|---|
| Display | 6.67″ 120Hz FullHD+ AMOLED |
| Peak Brightness | 2,100 nits |
| HDR Support | HDR10+ |
| Protection | Gorilla Glass 5 |
| Rear Camera | 50MP |
| Front Camera | 20MP |
| Battery | 5110mAh |
| Charging | 45W |
POCO M7 Pro 5G डिस्प्ले: पोको ने अपने इस सेगमेंट स्मार्टफोन में 6.67 इंच का गोलेड FHD+ बड़ा डिस्प्ले दिया है खबर के मुताबिक इसमें 1.5k का रेसोलुशन दिया जा रहा है जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है जिससे स्क्रॉलिंग,मल्टीटास्किंग और गेमिंग करने में बहोत ही स्मूथ चलता है साथ ही इसमें इसका पीक ब्राइटनेस 2100 निट्स का दिया गया है जो धुप में भी स्पस्ट दीखता है प्रोटेक्शन इसमें कोर्निग गोरिल्ला ग्लास 5 का दिया गया है।
POCO M7 Pro 5G कैमरा: पोको के इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरा का सेटअप दिया गया है फोनअरेना के मुताबिक इसमें पहला कैमरा 50MP का Sony’s LYT-600 OIS सेंसर के साथ आता है दूसरा कैमरा इसका 2MP का माइक्रो सेंसर के साथ आता है वीडियो रिकॉर्डिंग HD+ की दी गई है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के इसमें 20MP का कैमरा दिया है।

POCO M7 Pro 5G रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन को बेहतर चलाने और मेमोरीज को सेव रखने के लिए रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी स्मार्टफोन को लम्बे समय तक उपयोग किया जा सकता है पोको ने अपने इस स्मार्टफोन खबरों के मुताबिक इसमें 6GB रैम और 128GB का स्टोरेज दिया है इसमें एक्सपेंडेबल स्टोरेज का भी ऑप्शन दिया गया है।
POCO M7 Pro 5G बैटरी: एक अच्छे स्मार्टफोन के लिए बैटरी का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी उसको ज्यादा समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है पोको ने इसमें 5110mAh की बड़ी बैटरी दी है इसको चार्ज करने के लिए 45W का फास्ट चार्जर दिया है।
POCO M7 Pro 5G Price in India
साल अंत में पोको का एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है जिसमे 6.67 इंच का बड़ा डिस्प्ले के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है जिससे इस स्मार्टफोन को बनता है पावरफुल कैमरा और गेमिंग के मामले में पावरफुल स्मार्टफोन इसे इंडिया में 11999 रुपये में लांच किया जा रहा है इस स्मार्टफोन का माइक्रो पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव है जिसे 17 दिसम्बर को लॉन्च किया जायेगा।
यह भी पढ़े:- Realme 12x 5G 5000mAh की बैटरी के साथ 45W का सुपरवूक चार्जर के साथ 28% की छूट
