Redmi A4 5G: अगर आप भी एक नया स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए रेडमी का नया फ़ोन Redmi A4 20 नवंबर लॉन्च हो रहा है जिसमे 5160 mAh पावरफूल बैटरी दिया गया है साथ ही 50MP का कैमरा और इस स्मार्टफोन में Snapdragon 4s Gen 2 का प्रोसेसर भी दिया गया है। जिसकी कीमत इंडियन मार्के के लिए 10000 रूपये से काम राखी गयी है
Redmi A4 5G Mobile Specifications
Redmi A4 5G रेडमी का नया फोन की लॉन्च डेट अनाउन्स कर दी गई है जिसे कम्पनी ने अपने ऑफिसियल X अकाउंट से लॉन्च डेट की जानकारी दी है इसे 20 नवंबर को लांच किया जायेगा इस स्मार्टफोन में 5160 mAh की बैटरी दिया है 50MP का कैमरा के साथ 6.7 इंच का एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 14 पर दिया गया है।
Specification | Details |
---|---|
Camera (Rear) | 50 MP Dual Rear Camera |
Camera (Front) | 8 MP Front Camera |
Battery | 5,160mAh with Fast Charging (18W) |
Operating System | Android 14 with HyperOS 1.0 |
Fingerprint Sensor | Side-Mounted |
USB Port | USB Type-C |
Display | 6.88-inch, 120Hz Refresh Rate |
Processor | Snapdragon 4s Gen 2 (First in the world) |
RAM & Storage Options | 4GB + 128GB |
Price (Expected) | Under Rs. 10,000 (Approx. Rs. 8,499 with offers) |
Design | Dual-tone “Sandwich Design” with Circular Camera Module |
Redmi A4 5G Mobile Display
रेडमी के इस स्मार्टफोन में 6.7 inches का बड़ा डिस्प्ले मिलता है इसका डिस्प्ले टाइप IPS LCD के साथ 90Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है इस मोबाइल का डिस्प्ले रेसोलुशन 720 x 1612 pixels का दिया है 393 ppi density की डेन्सिटी दी गई है।
Redmi A4 5G Mobile Camera
Redmi के इस स्मार्टफोन में 50MP का सिंगल बैक कैमरा दिया है जो f/1.8, (wide) के साथ Auxiliary lens के साथ LED flash, HDR भी मिलता है इसके साथ यह 1080p@30fps का विडीओ रिकॉर्डिंग भी मिलती है इसमें 4k वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं मिलती है और सेल्फी के लिए 8 MP का कैमरा भी दिया है फ्रंट कैमरा रिकॉर्डिंग भी 1080p@30fps का दिया गया है।
Redmi A4 5G Mobile Ram & Storage
मोबाइल लम्बे समय तक चलाने और मेमोरिस को सेव रखने के लिए रैम और स्टोरेज का पावर फूल होना बहोत जरुरी है रेडमी ने अपने इस स्मार्टफोन में 4GB RAM के साथ 128GB का स्टोरेज दिया है।
Redmi A4 5G Mobile Battery
मोबाइल को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए बैटरी का पावरफूल होना बहोत जरुरी है रेडमी इस स्मार्टफोन में 5160 mAh बैटरी के साथ 18W का वायर्ड फास्ट चार्जर भी दिया गया है जिससे मोबाइल को फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Redmi A4 5G Mobile Launch Date in India
Redmi A4 5G जब कोई बजट मोबाइल मार्किट में लॉन्च होता है तो यूजर को इंतजार करना पड़ता है Redmi ने सबसे सस्ता स्मार्टफोन की लॉन्च डेट रेडमी कम्पनी के ऑफिसियल X अकाउंट से अनाउंस की गई है कम्पनी ने इसे #IndiaKarega5G का हैजटैग भी दिया है इस मोबाइल को 20 नवंबर को भारत में लांच किया जायेगा।
Redmi A4 5G Price & Buy Online
अगर आप भी यह स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो रेडमी के इस स्मार्टफोन का प्राइस 10000 रुपये से कम होने वाली यह रेडमी का सबसे सस्ता फ़ोन होगा इसे ऑफर में आप केवल 8,499 रूपये में 4GB + 128GB का फोन ले सकते है इसे आप शाओमी के स्टोर से या आप MI के ऑफिसियल साइट से खरीद सकते है।
Read More
200MP Camera Samsung Galaxy S25 Ultra: Release Date & Full Specifications
Realme GT 7 Pro: 6500 mAh की बैटरी के साथ Snapdragon 8 Gen Launch Date IN India
OnePlus 13 5G Mobile 100W का फ़ास्ट चार्जर 6000 mAh की पावरफुल बैटरी Launch Date In India