Vivo T4x : एक मिड रेंज बजट में बेहतरीन स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे है तो आपके लिए वीवो का T4x के बारे में बताने वाले है इसमें वीवो ने 6500mAh की पावरफुल बैटरी दी है इमेज कैप्चर करने के लिए दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है प्रोसेसर इसमें MediaTek Dimensity 7300 का दिया गया है आइये इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स से जानते है।
Vivo T4x Specification
Specification | Details |
---|---|
Display Size | 6.72 inch |
Resolution | 2408 x 1080 |
Refresh Rate | 120Hz |
Operating System | Android 15 |
Processor Brand | Mediatek Dimensity 7300 |
Internal Storage | 128 GB |
RAM | 8 GB |
Primary Camera | 50 MP |
Front Camera | 8 MP |
Battery Capacity | 6500 mAh |
Charger | 44W |
Vivo T4x डिस्प्ले: वीवो के इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन में 6.72 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2408 × 1080 पिक्सेल्स का दिया गया है रिफ्रेश रेट इसमें इसका 120Hz का दिया जा रहा जिससे गेमिंग करने और मल्टीटास्किंग करने में बहोत ही तेज चलता है।
Vivo T4x कैमरा: वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करने के लिए वीवो ने दो रियर कैमरा का सेटअप दिया है पहला कैमरा इसका 50MP का AI फीचर वाला कैमरा दिया है दूसरा कैमरा इसका 2MP का बोकेह कैमरा दिया है वीडियो रिकॉर्डिंग इसमें 4k की दी गयी है फ्रंट कैमरा इसमें 8MP का दिया गया है।
Vivo T4x परफॉरमेंस: स्मार्टफोन को पावरफूल परफॉरमेंस के लिए वीवो ने इसमें MediaTek Dimensity 7300 का प्रोसेसर दिया है जो ऑपरेटिंग सिस्टम Funtouch OS 15 पर कार्य करता है रैम इसमें 8GB का और स्टोरेज 256GB का दिया गया है साथ ही इसमें गेमिंग करने के लिए न्यू अल्ट्रा गेम मोड भी दिया गया है।
Vivo T4x बैटरी: जब हम कोई एक नया स्मार्टफोन लेने जाते है तो उसमे बैटरी का स्टोरेज बैकअप जरूर देखते है वीवो ने इसमें 6500mAh की पावरफुल बैटरी दी है चार्जिंग के लिए 44W का फास्ट चार्जर दिया है इसको एक बार चार्ज करने पर 40 घंटे तक यूज़ किया जा सकता है।
Vivo T4x Price In India
वीवो के इस मिड रेंज बजट स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो आप इसे फ्लिपकार्ट से 23% की छूट के साथ 14999 रूपये में ले सकते है यदि आप इसे आर्डर समय अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते है तो फ़ोन के हिसाब से एक्सचेंज ऑफर मैक्सिमम 8650 रुपये तक का मिल सकता है।
यह भी पढ़े:- Samsung Galaxy A26 Launched In India 6 साल का OS अपडेट और AI के साथ