108MP DSLR कैमरा वाला स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 3 Lite पर 26% की बम्पर छूट

अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन अच्छा कैमरा वाला लेने का सोच रहे है तो आपके लिए वन प्लस का OnePlus Nord CE 3 Lite बहोत ही अच्छा रहेगा क्युकि इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिलता है फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का Sony IMX890 के सेंसर के साथ पावरफुल कैमरा दिया गया है इस स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट पर 26% की छूट भी मिल रही है।

OnePlus Nord CE 3 Lite Specifications

SpecificationDetails
Display Size17.07 cm (6.72 inch)
Resolution2400×1080 Pixels
Operating SystemAndroid 13
Processor BrandSnapdragon
Internal Storage128 GB
RAM8 GB
Primary Camera108 MP Rear Camera
Battery Capacity5000 mAh
Charger67W
Refresh Rate120Hz

OnePlus Nord CE 3 Lite डिस्प्ले: वन प्लस के इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फ्लूइड अमोलेड बड़ा डिस्प्ले दिया है जिसका रेसोलुशन 2412×1080 पिक्सेल का दिया गया है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का दिया गया है जो स्क्रॉलिंग और गेमिंग करने में बहोत ही शानदार चलता है इसमें स्क्रीन 2 बॉडी रेश्यो इसका 93.4% का दिया है इसके साथ HDR10+ का सपोर्ट भी दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite कैमरा: वन प्लस ने अपने इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया है जिसमे पहला कैमरा 108 MP का पावरफुल कैमरा दिया है जो PDAF के साथ आता है इसका दूसरा कैमरा 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है तीसरा कैमरा भी 2MP का दिया गया है वीडियो रिकॉर्डिंग 1080p@30fps की दी गयी है सेल्फी और वीडियो कलिंग के लिए इसमें 16MP का वाइड कैमरा दिया गया है इसमें पैनारोमा और HDR भी दिया गया है।

OnePlus Nord CE 3 Lite रैम और स्टोरेज: स्मार्टफोन को लम्बे समय तक उपयोग करने के लिए रैम और स्टोरेज का पावरफुल होना बहोत जरुरी है तभी स्मार्टफोन का उपयोग कर सकते है वन प्लस ने अपने इस स्मार्टफोन में 8GB का रैम और 128GB का स्टोरेज दिया है इसमें डेडिकेटेड कार्ड स्लॉट की जगह भी गई है।

OnePlus Nord CE 3 Lite बैटरी: स्मार्टफोन को ज्यादा टाइम तक उपयोग करने के लिए बैटरी बैकअप के को स्टोर करने के लिए इसमें 5000 mAh की बैटरी की दी गयी है एवं इसको चार्जिंग के लिए इसमें 67W सुपरवूक चार्जर दिया गया है जिससे बैटरी को जल्दी चार्ज कर सकता है।

OnePlus Nord CE 3 Lite Offer Price 

अगर आप यह पावरफुल DSLR कैमरा वाले स्मार्टफोन को लेने का सोच रहे है तो यह स्मार्टफोन आपको फ्लिपकार्ट पर ₹14,598 में ऑनलाइन खरीद सकते है इस स्मार्टफोन का अगर आप क्रेडिट कार्ड से खरीदते है तो आपको इसमें 5% की छूट मिल जाएगी या फिर आप इस स्मार्टफोन 514 रुपये की महीने की एमई से खरीद सकते है।

यह भी पढ़े:- Vivo V40e 5500mAh की पावरफुल बैटरी के साथ 80W का सुपरवूक चार्जर मात्र 4,834 रुपये EMI पे

 

Leave a Comment